INDIA गठबंधन की अगली बैठक 19 दिसंबर को दिल्ली में होगी, लोकसभा चुनाव को लेकर कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं
इस बैठक में गठबंधन के सभी दलों के प्रमुख नेताओं के शामिल होने की संभावना है। पश्चिम बंगाल की सीएम और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी 17 से 19 दिसंबर तक दिल्ली में रहेंगी और बैठक में भाग ले सकती हैं। अन्य वरिष्ठ नेताओं की भी उपस्थिति सुनिश्चित की जा रही है।
विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) की अगली और चौथी बैठक 19 दिसंबर को दोपहर 3 बजे से राजधानी दिल्ली में होगी। अगली बैठक में सभी दलों के बीच एक ‘‘मुख्य सकारात्मक एजेंडा’’ बनाना, सीटों के बंटवारे और संयुक्त रैलियां आयोजित करने के कार्यक्रम पर चर्चा हो सकती है।
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने रविवार को ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ के नेताओं की चौथी बैठक मंगलवार, 19 दिसंबर 2023 को अपराह्न तीन बजे नयी दिल्ली में होगी।’’ इस बैठक में गठबंधन के सभी दलों के बड़े नेताओं के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है। पश्चिम बंगाल की सीएम और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी 17 से 19 दिसंबर तक दिल्ली में रहेंगी और बैठक में भाग लेने की संभावना है। सूत्रों ने बताया कि अन्य वरिष्ठ नेताओं की भी उपस्थिति सुनिश्चित की जा रही है।
यह बैठक हाल में संपन्न विधानसभा चुनावों में विपक्ष के खराब प्रदर्शन की पृष्ठभूमि में होने जा रही है। ऐसे में विपक्षी दलों की इस बैठक को काफी अहम माना जा रहा है। सूत्रों ने बताया कि बैठक के दौरान विपक्षी दल सीट बंटवारे, संयुक्त चुनावी रैलियां आयजित करने की योजना बनाएंगे और उनके लिए एक साझा कार्यक्रम तैयार करेंगे। सूत्रों का कहना है कि ‘इंडिया’ गठबंधन जाति आधारित गणना, न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी और श्रमिकों के लिए सामाजिक सुरक्षा जैसे मुद्दों पर आगे बढ़ सकती है।
कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का मुकाबला करने के लिए विपक्षी दलों का इरादा एकजुटता बनाये रखते हुए ‘‘मैं नहीं, हम’’ नारे के साथ आगे बढ़ने का है। उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों के समक्ष अब चुनौती अगले आम चुनाव में बीजेपी का मुकाबला करने के लिए वैकल्पिक सकारात्मक एजेंडे के साथ सामने आने की है। उन्होंने कहा कि राज्यों के चुनाव नतीजे उन मुद्दों की अस्वीकृति नहीं हैं, जो चुनाव प्रचार अभियान में उठाए गए थे। हालांकि, उन्होंने स्वीकार किया कि पार्टी 2024 में बीजेपी से मुकाबला करने के लिए लीक से हटकर सोचेगी।
उन्होंने कहा कि ‘‘मैं नहीं, हम’’ संभावित नारा है, जिस पर विपक्षी दल मोदी का मुकाबला करने के लिए काम करेंगे। पार्टी नेता ने कहा कि ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान कांग्रेस ने बढ़ती आर्थिक असमानता, सामाजिक ध्रुवीकरण, मूल्य वृद्धि और महंगाई के मुद्दों को उठाया था और इन मुद्दों के अगले लोकसभा चुनाव के दौरान भी छाये रहने की संभावना है। उन्होंने कहा कि ‘इंडिया’ गठबंधन मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली सरकार के दस वर्षों के शासनकाल की उपलब्धियों पर प्रकाश डालेगा। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान अडाणी (उद्योगपति गौतम अडाणी) का मुद्दा भी उठाया जायेगा।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia