मीसा भारती और फैयाज अहमद होंगे आरजेडी के राज्यसभा के उम्मीदवार, दोनों ने पटना में भरा नामांकन पत्र
राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) अध्यक्ष लालू यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती और पूर्व विधायक फैयाज अहमद ने शुक्रवार को राज्यसभा चुनाव के लिए पटना में नामांकन पत्र भरा।
राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) अध्यक्ष लालू यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती और पूर्व विधायक फैयाज अहमद ने शुक्रवार को राज्यसभा चुनाव के लिए पटना में नामांकन पत्र भरा। नामांकन पत्र भरने के अवसर पर बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता एवं मीसा भारती के भाई तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव, भोला यादव और पार्टी के अन्य नेता भी मौजूद थे।
मीसा भारती और फैयाज अहमद सुबह करीब साढ़े 11 बजे नामांकन पत्र भरने के लिए बिहार विधानसभा पहुंचे। लालू प्रसाद यादव भी काफी लंबे समय के बाद बिहार विधानसभा पहुंचे। फैयाज अहमद विधानसभा जाने से पहले सुबह अपनी पत्नी के साथ लालू यादव के आवास पर उनका आशीर्वाद लेने पहुंचे थे।
मीसा आरजेडी के कोटे से अभी राज्यसभा सांसद हैं। उनका कार्यकाल जून में खत्म हो रहा है। उनके अलावा केंद्रीय स्टील मंत्री आर सी पी सिंह, गोपाल नारायण सिंह, सतीश चंद्र दुबे और शरद यादव का कार्यकाल भी 21 जून से एक अगस्त के बीच खत्म हो रहा है।
बिहार विधानसभा में सीटों के मौजूदा गणित के मुताबिक राज्यसभा की दो सीटें राजद, दो सीटें भाजपा और एक सीट जदयू की है। भाजपा और जदयू ने अभी प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia