DMK में शामिल हुए RMM के कई सदस्य, पार्टी बोली- नेता कहीं भी जाने के लिए स्वतंत्र, लेकिन याद रहे...
3 जिला सचिवों के साथ और अन्य अधिकारियों के रविवार को डीएमके में शामिल होने के बाद रजनी मक्कल मंद्रम (आरएमएम) ने सोमवार को कहा कि उसके सदस्य अपना इस्तीफा सौंपने के बाद अपनी पसंद के किसी भी राजनीतिक दल में शामिल होने के लिए स्वतंत्र हैं।
3 जिला सचिवों के साथ और अन्य अधिकारियों के रविवार को डीएमके में शामिल होने के बाद रजनी मक्कल मंद्रम (आरएमएम) ने सोमवार को कहा कि उसके सदस्य अपना इस्तीफा सौंपने के बाद अपनी पसंद के किसी भी राजनीतिक दल में शामिल होने के लिए स्वतंत्र हैं। आरएमएम नेता वी.एम. सुधाकर ने एक बयान जारी कर कहा कि जो लोग आरएमएम में हैं और वे किसी राजनीतिक पार्टी में शामिल होना चाहते हैं तो वे अपना इस्तीफा सौंपने के बाद ऐसा कर सकते हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि आरएमएम सदस्यों को यह नहीं भूलना चाहिए कि जो लोग इस्तीफा देकर किसी राजनीतिक पार्टी में शामिल हो रहे हैं, वे अभिनेता रजनीकांत के प्रशंसक हैं।
बता दें कि अभिनेता के यह कहने के बाद कि वह सक्रिय राजनीति में प्रवेश नहीं करेंगे, रविवार को आरएमएम के 3 जिला सचिवों ने डीएमके में सदस्यता ले ली थी।
29 दिसंबर, 2020 को रजनीकांत ने कोविड-19 महामारी के कारण उनकी सेहत को होने वाले खतरे का हवाला देते हुए तमिलनाडु की राजनीति में नहीं आने के अपने फैसले की घोषणा की थी, जबकि इससे कुछ दिन पहले ही उन्होंने सत्तारूढ़ एआईएडीएमके और प्रमुख विपक्षी दल डीएमके के खिलाफ चुनावी बिगुल फूंका था।
10 जनवरी को रजनीकांत के प्रशंसकों ने यहां शांतिपूर्ण प्रदर्शन करके उससे तमिलनाडु की राजनीति में उतरने की मांग की थी, लेकिन जबाव में अभिनेता ने अपनी सेहत का हवाला लेकर राजनीति में न आने का अपना फैसला दोहराया था।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia