'महाराष्ट्र संकट राष्ट्रपति चुनाव के लिए संख्याबल हासिल करने की BJP की चाल', ममता बोलीं- सत्ता से बाहर हो जाएंगे...
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को महाराष्ट्र के राजनीतिक संकट को लेकर बीजेपी पर तीखा हमला बोला और दावा किया कि यह आगामी राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपने उम्मीदवार के पक्ष में अतिरिक्त संख्या बटोरने के लिए भगवा खेमे की एक सोची समझी चाल है।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को महाराष्ट्र के राजनीतिक संकट को लेकर बीजेपी पर तीखा हमला बोला और दावा किया कि यह आगामी राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपने उम्मीदवार के पक्ष में अतिरिक्त संख्या बटोरने के लिए भगवा खेमे की एक सोची समझी चाल है। मुख्यमंत्री ने कहा, "राष्ट्रपति चुनाव नजदीक है। बीजेपी के पास वोट कम हैं। इसलिए, उन्होंने इस बार महाराष्ट्र सरकार को अनैतिक तरीके से गिराने और धनबल का इस्तेमाल करने के लिए चुना है।"
उद्धव ठाकरे के लिए न्याय की मांग करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि बीजेपी देश में लोकतंत्र और संघीय ढांचे पर बुलडोजर चला रही है।
उन्होंने कहा, "वे हर जगह विपक्ष पर बुलडोजर चला रहे हैं, खासकर जब उनके अलोकतांत्रिक इशारे के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। त्रिपुरा में वे लोगों को स्वतंत्र रूप से मतदान करने की अनुमति नहीं दे रहे हैं। पश्चिम बंगाल में, वे केंद्रीय एजेंसियों, सीबीआई, ईडी के जरिए हमें परेशान कर रहे हैं।"
उन्होंने बीजेपी को चेतावनी देते हुए कहा, "आप किसी न किसी दिन सत्ता से बाहर हो जाएंगे। फिर आप क्या करेंगे? इसलिए धनबल का उपयोग करके सरकार को गिराने की कोशिश न करें। किसी दिन आप भी उसी स्थिति का सामना कर सकते हैं।"
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 23 Jun 2022, 6:59 PM