महाराष्ट्र उपचुनाव: BJP के गढ़ में कांग्रेस का तूफान, बीजेपी से 27 साल बाद छीनी ये सीट
कांग्रेस उम्मीदवार रवींद्र धांगेकर की जीत को बीजेपी के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है। यह सीट लगभग तीन दशकों से बीजेपी की सुरक्षित सीट रही है।
कांग्रेस-महाविकास अघाड़ी (एमवीए) के उम्मीदवार रवींद्र धांगेकर ने गुरुवार को कस्बापेठ विधानसभा सीट से जीत हासिल की और इस तरह भारतीय जनता पार्टी को उसके 27 साल के गढ़ से बाहर कर दिया। उन्होंने अपने बीजेपी प्रतिद्वंद्वी हेमंत रसाने को हराया। धांगेकर की जीत को बीजेपी के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है। यह सीट लगभग तीन दशकों से बीजेपी की सुरक्षित सीट रही है। फाइनल टैली के मुताबिक, धांगेकर को 73,284 वोट मिले, जबकि रसाने को 62,244 वोट मिले। 1995 के बाद बार इस सीट पर बीजेपी हारी है।
इस सीट पर जीत ने कांग्रेस के साथ-साथ महाविकास अघाड़ी के हौसले बुलंद कर दिए हैं। आदित्य ठाकरे ने कहा कि यह महाविकास अघाड़ी की जीत है, जिस तरह से पार्टी तोड़ी गई और उसे महाराष्ट्र की जनता ने देखा है। कांग्रेस ने यह सीट बीजेपी से छीनी है।
वहीं महाराष्ट्र की चिंचवाड़ विधानसभा सीट पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है। चिंचवाड़ में बीजेपी के पूर्व विधायक लक्ष्मण जगताप की पत्नी अश्विनी जगताप ने जीत दर्ज की है। उन्होंने एनसीपी के नाना काटे को मात दी है। बीजेपी ने भले ही अपनी एक सीट बचा ली है, लेकिन कस्बा पेठ सीट हारना उसके लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है।
दिसंबर 2022-जनवरी 2023 में बीजेपी के मौजूदा विधायक मुक्ता जे. तिलक (कस्बापेठ) और लक्ष्मण पी. जगताप (चिंचवाड़) के निधन के चलते उपचुनाव कराने पड़े।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia