मध्य प्रदेश चुनाव: बालाघाट कलेक्टर ने काउंटिंग से पहले डाक मतपत्र खोले! कांग्रेस ने की निलंबित करने की मांग
वीडियो में बालाघाट कलेक्टर द्वारा ट्रेजरी के स्ट्रांग रूम में सुरक्षा में रखे जिले के सभी विधानसभा क्षेत्र के कर्मचारियों के पोस्टल वोटों को अनधिकृत रूप से निकलवाकर कर्मचारियों को सौंपते देखा जा रहा है, जिसमें कर्मचारियों द्वारा मनचाही छेड़छाड़ की जा रही है।
मध्य प्रदेश चुनाव की मतगणना से पहले बालाघाट जिले में डाक मतपत्र की पेटी खोलने का आरोप लगा है। कांग्रेस ने कलेक्टर सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी पर डाक मतपत्र की पेटी खोलने का आरोप लगाते हुए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन से उन्हें निलंबित करने की मांग की है। कांग्रेस ने शिकायत के साथ एक वीडियो भी सौंपा है।
मध्य प्रदेश कांग्रेस की ओर से कहा गया है कि बालाघाट कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा द्वारा स्ट्रांग रूम से पोस्टल वोट निकालकर उनमें हेराफेरी करने का अनाधिकृत कृत्य किया गया है।बालाघाट से कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को एक वीडियो भेजकर शिकायत की गई है।
इस वीडियो में बालाघाट कलेक्टर द्वारा जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों के कर्मचारियों द्वारा डाले गए पोस्टल वोट जो ट्रेजरी के स्ट्रांग रूम में पुलिस सुरक्षा में रखे थे, उन्हें मतगणना से पूर्व अनधिकृत रूप से निकलवाकर कर्मचारियों को सौंप दिये गए हैं, जिसमें कर्मचारियों द्वारा मनचाही छेड़छाड़ की जा रही है।
प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष और संगठन प्रभारी राजीव सिंह और उपाध्यक्ष एवं चुनाव आयोग कार्य प्रभारी जेपी. धनोपिया ने कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल के साथ निर्वाचन कार्यालय पहुंचकर इस संबंध में एक शिकायत सौंपते हुए कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा सहित उक्त कार्य में शामिल सभी कर्मचारियों को निलंबित किये जाने की मांग की है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia