लोकसभा चुनावः कांग्रेस के उम्मीदवारों की एक और सूची जारी, बंगाल की तीन सीटों के लिए प्रत्याशियों का ऐलान
कांग्रेस ने पश्चिम मिदनापुर के घटाल से डॉ. पापिया चक्रवर्ती, उत्तर 24 परगना के बनगांव-एससी से प्रदीप बिस्वास और हावड़ा के उलुबेरिया से अजहर मलिक को उम्मीदवार बनाया है। कांग्रेस ने भागाबंगोला विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए अंजू बेगम को उम्मीदवार बनाया है।
कांग्रेस ने रविवार को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की एक और सूची जारी कर दी। इस लिस्ट में पश्चिम बंगाल की बनगांव, उलुबेरिया और घटाल लोकसभा सीटों के उम्मीदवारों के साथ ही भागाबंगोला विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए भी पार्टी प्रत्याशी के नाम का ऐलान किया गया है।
इस लिस्ट में कांग्रेस ने पश्चिम मिदनापुर के घटाल से डॉ. पापिया चक्रवर्ती को मैदान में उतारा है। इसके अलावा कांग्रेस ने उत्तर 24 परगना जिले के बनगांव-एससी सीट से प्रदीप बिस्वास और हावड़ा जिले के उलुबेरिया से अजहर मलिक को पार्टी उम्मीदवार बनाया है। कांग्रेस ने भागाबंगोला विधानसभा सीट के लिए होने वाले उपचुनाव के लिए अंजू बेगम को अपना उम्मीदवार बनाया है, जहां 7 मई को मतदान होना है।
इसके अलावा कांग्रेस ने मुर्शिदाबाद जिले के भागाबनगोला विधानसभा क्षेत्र से अंजू बेगम को उम्मीदवार घोषित किया है, जहां लोकसभा चुनाव के साथ 7 मई को उपचुनाव होने जा रहा है। हाल ही में मौजूदा तृणमूल विधायक इदरीस अली के आकस्मिक निधन के बाद यह सीट खाली हो गई थी। बनगांव और उलुबेरिया में पांचवें चरण में 20 मई को मतदान होना है, जबकि घाटल में 25 मई को वोटिंग होगी। रविवार की घोषणा के साथ, कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल की 13 संसदीय सीट के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है।
बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस दोनों ने घटाल से अभिनेता से नेता बने उम्मीदवारों को टिकट दिया है। जबकि तृणमूल कांग्रेस ने अपने मौजूदा सांसद दीपक अधिकारी उर्फ देव को फिर से अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं बीजेपी ने हिरन चटर्जी पर दांव लगाया है, जो वर्तमान में जिले के खड़गपुर-सदर विधानसभा क्षेत्र से पार्टी विधायक हैं।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia