झारखंड में जेएमएम नीत गठबंधन फिर से सरकार बनाएगा, लालू यादव का दावा

लालू प्रसाद से संवाददाताओं ने पूछा कि क्या वह स्वयं झारखंड में ‘इंडिया’ गठबंधन उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे? इसके जवाब में आरजेडी प्रमुख ने कहा, ‘‘हां, मैं ‘इंडिया’ गठबंधन उम्मीदवारों के साथ-साथ आरजेडी उम्मीदवारों के लिए भी प्रचार करूंगा।"

फोटो: Getty Images
फोटो: Getty Images
user

नवजीवन डेस्क

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सुप्रीमो लालू प्रसाद ने शुक्रवार को दावा किया कि झारखंड में जेएमएम के नेतृत्व वाला ‘इंडिया’ गठबंधन एक बार फिर आसानी से सरकार बनाएगा।

प्रसाद ने पटना में संवाददाताओं से कहा,‘‘झारखंड में जिन सीट पर आरजेडी चुनाव लड़ रही है, उन सभी पर जीतेगी। हम (जेएमएम के नेतृत्व वाला गठबंधन) झारखंड में अच्छे अंतर के साथ दोबारा सरकार बनाएंगे।’’

लालू प्रसाद से संवाददाताओं ने पूछा कि क्या वह स्वयं झारखंड में ‘इंडिया’ गठबंधन उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे? इसके जवाब में आरजेडी प्रमुख ने कहा, ‘‘हां, मैं ‘इंडिया’ गठबंधन उम्मीदवारों के साथ-साथ आरजेडी उम्मीदवारों के लिए भी प्रचार करूंगा। मैं जल्द ही प्रचार के लिए झारखंड जाऊंगा। तेजस्वी (यादव) पहले से ही झारखंड में प्रचार कर रहे हैं।’’

झारखंड में 81 सदस्यीय विधानसभा के लिए 13 और 20 नवंबर को दो चरणों में मतदान होगा और मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी।


आरजेडी सुप्रीमो ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर आरोप लगाया कि उन्होंने हाल ही में अररिया से बीजेपी सांसद प्रदीप कुमार सिंह के विवादित बयान पर चुप्पी साध रखी है।

उन्होंने कहा, ‘‘क्या वे (बीजेपी सांसद और उनके नेता) हिंदू हैं…वे सभी पाखंडी हैं। नीतीश कुमार ऐसी चीजों पर कभी नहीं बोलते।’’

हाल ही में अररिया में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा था,‘‘खुद को हिंदू कहने में क्या शर्म है? अगर किसी को अररिया में रहना है तो उसे हिंदू बनना होगा’’।

बीजेपी सांसद के इस बयान से विवाद खड़ा हो गया था। जब पत्रकारों ने नीतीश कुमार के बार-बार दिए गए बयान ‘‘अब…वे एनडीए कभी नहीं छोड़ेंगे’’ पर लालू प्रसाद यादव की टिप्पणी मांगी तो उन्होंने कहा, ‘‘वे (नीतीश) खुद ही आपको बता दें…बार-बार ऐसी टिप्पणी करने के पीछे क्या कारण है।’’

पीटीआई के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia