झारखंड विधानसभा चुनाव LIVE: 13 सीटों पर 62 फीसदी से ज्यादा मतदान, नक्सल प्रभावित इलाकों में बंपर वोटिंग
झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण के तहत 13 सीटों पर मतदान का समय खत्म हो गया है। 62 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ है। हालांकि यह फाइनल आकंड़ा नहीं है। अभी फाइनल मतदान प्रतिशत का आंकड़ा आना बाकी है।
झारखंड की 13 सीटों पर 62 फीसदी से ज्यादा मतदान
झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण के तहत 13 सीटों पर मतदान का समय खत्म हो गया है। 62 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ है। हालांकि यह फाइनल आकंड़ा नहीं है। अभी फाइनल मतदान प्रतिशत का आंकड़ा आना बाकी है।
13 सीटों पर मतदान जारी, नक्सल प्रभावित इलाको में मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भारी भीड़
झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण के तहत 13 सीटों पर मतदान जारी है। नक्सल प्रभावित इलाकों में अच्छी वोटिंग हो रही है। नक्सल प्रभावित इलाके चतरा में एक बजे तक 46.21 फिसदी मतदान हो चुका है। वहीं गुमला में 41.90 फीसदी वोटिंग हुई है। विशुनपुर की बात करते तो यहां पर 41.39 प्रतिशत, लातेहार में 52.14 फीसदी और डाल्टनगंज में 45.40 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है।
13 सीटों पर मतदान जारी, दोपहर 2 बजे तक 49 फिसदी से ज्यादा मतदान
झारखंड में विधानसभा के पहले चरण के तहत 13 सीटों पर मतदान जारी है। कड़ी सुरक्षा के बीच वोट डाले जा रहे हैं। दोपहर 2 बजे तक 49 प्रतिशत से ज्यादा वोटिंग हुई है।
झारखंड में दोपहर 1 बजे तक 48.83% मतदान
झारखंड: लोहरदगा में मतदान केंद्र पर वोट डालते मतदाता
झारखंड: चतरा के कान्हाचट्टी के नक्सल प्रभावित इलाके में मतदान को लेकर मतदाताओं में उत्साह
झारखंड में 13 सीटों पर मतदान जारी है। चतरा जिले के कान्हाचट्टी के नक्सल प्रभावित इलाके में मतदान केंद्रों के बाहर मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें देखी जा रही हैं।
झारखंड विधानसभा चुनाव: 13 सीटों पर मतदान जारी, दोपहर 1 बजे तक करीब 47 फिसदी मतदान
झारखंड में विधानसभा के पहले चरण के तहत 13 सीटों पर मतदान जारी है। कड़ी सुरक्षा के बीच वोट डाले जा रहे हैं। दोपहर 1 बजे तक करीब 47 प्रतिशत वोटिंग हुई है।
झारखंड: 13 सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान जारी
झारखंड में 13 सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान जारी है। दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा। मतदाताओं में मतदान को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।
झारखंड: चतारा में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान जारी
झारखंड: सुबह 11 बजे तक 27.41 प्रतिशत मतदान
पलामू में कांग्रेस प्रत्याशी केएन त्रिपाठी पर बीजेपी उम्मीदवार के समर्थकों ने किया पथराव
झारखंड में पहले चरण के मतदान के दौरान पलामू के चैनपुर के कोसियारा गांव में कांग्रेस उम्मीदवार केएन त्रिपाठी पर हमला हुआ है। आरोप है कि बीजेपी प्रत्याशी आलोक चौरसिया के समर्थकों ने केएन त्रिपाठी पर हमला किया है। खबरों के मुताबिक, बीजेपी उम्मीदार के समर्थकों ने कांग्रेस प्रत्याशी केएन त्रिपाठी को बूथ पर जाने से रोका। इसके बाद झड़प शुरू हो गई। इस दौरान केएन त्रिपाठी और उनके समर्थकों पर पथराव किया गया। कांग्रेस प्रत्याशी के साथ मौजूद जवानों ने बीजेपी समर्थकों को खदेड़ा। इसके बाद सुरक्षा कर्मियों ने मामले को शांत कराया।
झरखंड: लातेहार में मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भारी भीड़
झारखंड में पहले चरण के तहत 13 सीटों पर मतदान जारी है। विधानसभा क्षेत्र 74- लातेहार अंतर्गत मतदान केंद्र संख्या 328, उत्क्रमित मध्य विद्यालय, बोरसीदाग, चंदवा, लातेहार में मतदाताओं की लंबी कतार देखने को मिल रही है। मतदान के बाद मतदाताओं को हिंडाल्को वर्ल्ड सीएसआर कर्मियों की ओर से तुलसी के पौधे भी भेंट किए जा रहा हैं।
पहले चरण की वोटिंग जारी, सुबह 9 बजे तक 11.2% मतदान
झारखंड विधानसभा चुनावों के पहले चरण के लिए वोटिंग जारी है। नक्सलियों के गढ़ में जमकर वोटिंग हो रही है। सभी 13 सीटों पर सुबह 9 बजे तक 11.2 फीसदी मतदान हुआ है। सबसे ज्यादा नक्सल प्रभावित जिले मनिका में सुबह 9 बजे तक 13.62 फीसदी वोटिंग हुई है।
झारखंड: गुमला में पुल को नक्सलियों ने बम से उड़ाया, दहशत में मतदाता
बिशनपुर प्रखंड के घाघरा से कठठोकवा जाने वाले सड़क में बने तीन स्पेन का पुल को नक्सलियों ने बम से उड़ा दिया है। नक्सलियों ने भय बनाने के लिए घटना को अंजाम दिया है। नक्सलियों ने वोट बहिष्कार का ऐलान किया है।
पांकी विधानसभा के बूथ नंबर 106 पर मशीन में खराबी
पांकी विधानसभा के बूथ नंबर 106 गोराडीह खास मशीन खराब होने के कारण मतदान शुरू नहीं हो सका है।मशीन बदलने की कोशिश की जा रही है। बूथ नंबर 132 उत्क्रमित मध्य विद्यालय कठौंधा में देर से मतदान शुरू हुआ।
लातेहार, पांकी, डालटनगंज में वोटिंग जारी
लातेहार, पांकी, डालटनगंज, विश्रामपुर, छत्तरपुर, हुसैनाबाद और भवनाथपुर में वोट डालने के लिए बड़ी संख्या में महिलाएं घरों से निकल रही हैं। यहां बूथों पर लंबी कतारें लगी है। पहले चरण में 13 सीटों पर वोटिंग हो रही है। हुसैनाबाद में बूथ संख्या 97 पर वोटिंग फिर से शुरू हो गई है। यहां ईवीएम की खराबी के चलते वोटिंग शुरू नहीं हो पाई थी।
झारखंड: लोहरदगा में वोटिंग जारी
झारखंड में पहले चरण की वोटिंग के दौरान लोहरदगा के एक सरकारी स्कूल में मतदान केंद्र पर वोटिंग जारी है। पहले चरण के चुनाव के लिए राज्य के 13 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान जारी है।
अमित शाह ने पहले चरण के मतदान पर किया ट्वीट
झारखंड में विधानसभा चुनावों के लिए मतदान जारी है। पहले चरण की वोटिंग पर गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर कहा है कि झारखंड को भ्रष्टाचार और नक्सलवाद से मुक्त रखने और यहां विकास की गति को बनाये रखने के लिए पुनः एक स्थिर, निर्णायक और पूर्ण बहुमत वाली सरकार आवश्यक है। प्रथम चरण के सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि अधिक से अधिक संख्या में मतदान कर झारखंड को विकास के पथ पर अग्रसर रखने में योगदान दें।
चतरा में मतदान जारी
झारखंड के चतरा में मतदान केंद्र संख्या 472 पर मतदान जारी है। पहले चरण के चुनाव के लिए राज्य की 13 सीटों पर वोटिंग जारी है।
बड़ी संख्या में वोट डालें झारखंड के लोग: सीएम रघुबर दास
झारखंड के मुख्यमंत्री रघुबर दास ने लोगों से बड़ी संख्या में वोट डालने की अपील की है। उन्होंने कहा, ''आपका एक वोट राज्य के विकास के लिए महत्वपूर्ण है।''
झारखंड में 13 सीटों पर वोटिंग जारी, जानें एक-एक सीट का हाल
झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 13 सीटों पर आज वोट डाले जा रहे हैं। इन सीटों पर स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी, पूर्व ग्रामीण विकास मंत्री ददई दूबे, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री भानु प्रताप शाही और पूर्व शिक्षा मंत्री बैद्यनाथ राम सहित कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर है। इन सीटों पर सुबह सात बजे से 3 बजे तक वोट डाले जाएंगे।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia