JDU नेता आरसीपी सिंह बीजेपी में शामिल? हैदराबाद एयरपोर्ट पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया शानदार स्वागत

केंद्रीय मंत्री और जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) वरिष्ठ नेता आरसीपी सिंह को लेकर खबर आई को वो बीजेपी में शामिल हो गए हैं, लेकिन बाद में बताया गया कि यह खबर गलत है।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

केंद्रीय मंत्री और जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) वरिष्ठ नेता आरसीपी सिंह को लेकर खबर आई को वो बीजेपी में शामिल हो गए हैं, लेकिन बाद में बताया गया कि यह खबर गलत है। एनडीटीवी ने बीजेपी के सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि आरसीपी सिंह बीजेपी में शामिल नहीं हुए हैं। बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने भी इस खबर को गलत बताया है। उन्होंने इससे संबंधित एक ट्वीट भी किया है। दरअसल, आरसीपी सिंह के भाजपा में शामिल होने की खबर एक गलतफहमी की वजह से फैल गई ।

हुआ यूं कि जेडीयू नेता आरसीपी सिंह संसदीय कमेटी की बैठक में हिस्सा लेने हैदराबाद पहुंचे थे। हैदराबाद एयरपोर्ट पर बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा उनका शानदार स्वागत किया गया। इतना ही नहीं बीजेपी की तेलंगाना इकाई ने स्वागत वाला फोटो ट्वीट भी कर दिया। इसके बाद यह खबर फैल गई कि शायद आरसीपी सिंह बीजेपी में शामिल हो गए हैं। हालांकि बाद में बीजेपी ने इस खबर का खंडने करते हुए इसे गलत बताया।


गौरतलब है कि जेडीयू नेता आरसीपी सिंह की पार्टी में स्थिति आजकल थोड़ी नहीं चल रही। सीएम नीतीश कुमार और पार्टी अध्यक्ष लल्लन सिंह उनसे नाराज बताए जा रहे हैं। इतना नहीं केंद्र में मंत्री आरसीपी सिंह को पार्टी ने राज्यसभा टिकट भी नहीं दिया। और तो और पटना स्थित उनका सरकारी बंगला भी खाली करा लिया गया। तब से ही उनके बीजेपी में शामिल होने संबंधित खबरें आती रही है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia