यूपी चुनाव: उत्तर प्रदेश में बीजेपी की बढ़ेगी बेचैनी! सहयोगी जेडीयू ने उतारे 20 उम्मीदवार

बिहार सरकार के गठबंधन में शामिल भारतीय जनता पार्टी ने जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) को साथ नहीं लिया है। इस कारण जेडीयू ने यूपी में अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। साथ पार्टी ने आज यहां 20 उम्मीदवारों की सूची भी जारी कर दी है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

बिहार सरकार के गठबंधन में शामिल भारतीय जनता पार्टी ने जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) को साथ नहीं लिया है। इस कारण जेडीयू ने यूपी में अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। साथ पार्टी ने आज यहां 20 उम्मीदवारों की सूची भी जारी कर दी है।

बता दें कि बिहार एनडीए के दो सबसे बड़े घटक दल भाजपा एवं जेडीयू के बीच कुछ दिनों से जुबानी जंग चल रही थी। अब यूपी में मैदानी जंग भी होती दिख रही है। जेडीयू के यूपी चुनाव में प्रत्याशी उतारने की घोषणा पहले से कर रखी थी। आज उसने अपने 20 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। यह सूची जेडीयू के यूपी प्रदेश अध्यक्ष अनूप सिंह पटेल ने जारी की है।


प्रदेश अध्यक्ष अनूप पटेल ने बताया कि वाराणसी के रोहनिया विधानसभा से सुशील कश्यप, गोसाईगंज अयोध्या से मनोज वर्मा, मड़िहॉन मिर्जापुर से अरविन्द पटेल, सोनभद्र की धोरावल से अनीता कोल, उन्नाव बंगरमऊ से राबिया बेगम, प्रयागराज की प्रतापपुर विधानसभा सीट से नीरज सिंह पटेल, करछना सीट से अजीत प्रताप सिंह, बलिया की बेरिया सीट से रामेश चन्द्र उपाध्याय, श्रावस्ती की भिनगा सीट से राजेश कुमार शुक्ला, सोनभद्र राबर्ट्सगंज से अतुल प्रताप पटेल, सिद्धार्थनगर की सोहरतगढ़ सीट से ओमप्रकाश गुप्ता, मडियाहूं जौनपुर से सुषील कुमार पटेल, मिर्जापुर की चुनार सीट से संजय सिंह पटेल, ललितपुर की महरौनी सीट से कैलाश नारायण, देवरिया की भटपार रानी से राम आश्रय राजभर, कानपुर देहात की भोगनीपुर सीट से सतीश सचान, प्रतापगढ़ की रानीगंज विधानसभा से संजय राज पटेल, अमेठी की जगदीशपुर सीट से दिनेश कुमार, रामपुर की विलासपुर सीट से जगदीश शरण पटेल, लखनऊ की कैंट विधानसभा से आषीश सक्सेना को उम्मींदवार बनाया गया है।

प्रदेश अध्यक्ष अनूप पटेल ने कहा कि जल्द ही अन्य प्रत्याशियों की और भी सूची जारी की जाएगी। उन्होंने कहा सभी प्रत्याशियों को जीताने के लिए पूरी ताकत लगायी जाएगी। जदयू का यह प्रयास है कि अधिक से अधिक सीटों पर अपने उम्मींदवार उतारें।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia