फिर से झारखंड के मुख्यमंत्री बनेंगे हेमंत सोरेन, चंपई सोरेन ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा

राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपने के बाद झारखंड के सीएम चंपई सोरेन ने कहा कि कुछ दिन पहले मुझे मुख्यमंत्री बनाया गया और मुझे राज्य की जिम्मेदारी मिली। हेमंत सोरेन के वापस आने के बाद हमारे गठबंधन ने यह फैसला लिया और हमने हेमंत सोरेन को अपना नेता चुना।

फिर से झारखंड के मुख्यमंत्री बनेंगे हेमंत सोरेन, चंपई सोरेन ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा
फिर से झारखंड के मुख्यमंत्री बनेंगे हेमंत सोरेन, चंपई सोरेन ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा
user

नवजीवन डेस्क

हाल ही में लंबी लड़ाई के बाद जेल से छूटे जेएमएम के कार्यकारी अध्य़क्ष हेमंत सोरेन एक बार फिर झारखंड के मुख्यमंत्री बनने के लिए तैयार हैं। सीएम चंपई सोरेन ने बुधवार को अपने आवास पर इंडिया गठबंधन के विधायकों की बैठक के बाद शाम में रांची के राजभवन पहुंचकर राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को अपना इस्तीफा सौंप दिया। उनके साथ मौजूद जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने उसी समय राज्यपाल के समक्ष सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया।

राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपने के बाद झारखंड के सीएम चंपई सोरेन ने कहा, "कुछ दिन पहले मुझे मुख्यमंत्री बनाया गया और मुझे राज्य की जिम्मेदारी मिली। हेमंत सोरेन के वापस आने के बाद हमारे गठबंधन ने यह फैसला लिया और हमने हेमंत सोरेन को अपना नेता चुना। अब मैंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है।" साथ में मौजूद हेमंत सोरेन ने कहा, "मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने आपको सब कुछ बता दिया है... हम आपको बाद में सब कुछ विस्तार से बताएंगे। हमने सभी प्रक्रियाओं का पालन किया हैष"


इससे पहले इंडिया गठबंधन के नेताओं और विधायकों ने रांची में मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के आवास पर एक बैठक के दौरान सर्वसम्मति से हेमंत सोरेन को विधायक दल का नेता चुनने का फैसला किया। पार्टी के एक सूत्र ने कहा, ‘‘बैठक में हेमंत सोरेन को एक बार फिर राज्य का मुख्यमंत्री बनाने का फैसला लिया गया।'' मुख्यमंत्री के रूप में फिर से शपथ लेने के बाद हेमंत सोरेन झारखंड के 13वें मुख्यमंत्री होंगे। बैठक में कांग्रेस के झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर के अलावा हेमंत सोरेन के भाई बसंत और पत्नी कल्पना भी मौजूद थीं।

उच्च न्यायालय द्वारा कथित भूमि घोटाले से जुड़े धनशोधन मामले में जमानत दिए जाने के बाद हेमंत सोरेन को गिरफ्तारी के लगभग पांच महीने बाद 28 जून को जेल से रिहा कर दिया गया था। उन्होंने 31 जनवरी को अपनी गिरफ्तारी से पहले मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। लोकसभा चुनाव के बाद, राज्य में जेएमएम-नीत गठबंधन के विधायकों की संख्या घटकर 45 रह गई है, जिनमें जेएमएम के 27, कांग्रेस के 17 विधायक और आरजेडी के एक विधायक शामिल हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia