हरियाणा चुनाव: कांग्रेस के घोषणापत्र में मुफ्त बिजली देने के साथ हर वर्ग का ख्याल, जानें क्या-क्या हैं वादे
घोषणापत्र जारी करते हुए कुमारी शैलजा ने कहा कि पार्टी द्वारा किए गए वादों को पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य में अगर हमारी सरकार बनी तो हम रोजगार बढ़ाने पर जोर देंगे। उन्होंने कहा कि घोषणापत्र में समाज के सभी वर्गों का ख्याल रखा गया है।
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है। संकल्प पत्र के नाम से जारी घोषणापत्र में कांग्रेस ने छात्रों, शिक्षकों और महिलाओं का खास ध्यान रखा है। पार्टी ने नौकरियों में महिलाओं को आरक्षण देने का ऐलान किया है। साथ ही महिलाओं को पंचायती राज संस्थाओं में भी आरक्षण देने की बात कही गई है। आम जनता को 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने का वादा किया गया है। इसके अलावा मॉब लिंचिंग पर कड़ा कानून बनाने के साथ हर विधानसभा क्षेत्र में गौशाला बनाने का भी पार्टी ने अपने घोषणापत्र में वादा किया है।
चंडीगढ़ में घोषणापत्र जारी करने के दौरान हरियाणा के कांग्रेस प्रभारी गुलाम नबी आजाद और प्रदेश की अध्यक्ष कुमारी शैलजा, घोषणापत्र समिति की अध्यक्ष किरण चौधरी, पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा और पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन बंसल मौजूद थे। घोषणापत्र जारी करते हुए कुमारी शैलजा ने कहा कि पार्टी द्वारा किए गए वादों को पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य में अगर हमारी सरकार बनी तो हम रोजगार बढ़ाने पर जोर देंगे। उन्होंने कहा कि घोषणापत्र में समाज के सभी वर्गों का ख्याल रखा गया है। इस दौरान उन्होंने राज्य की मौजूदा खट्टर सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि खट्टर सरकार प्रचार में में हीरो और काम में जीरो है।
कुमारी शैलजा ने कहा कि हरियाणा में बीजेपी की हुकूमत में 36 फीसदी अपराध बढ़ा है। उन्होंने खट्टर सरकार पर घोटाले का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार में जमकर घोटाले हुए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के किसान खट्टर सरकार की हूकुमत में त्रस्त हैं। साथ ही प्रदेश में बेरोजगारी बढ़ी है।
कांग्रेस के घोषणापत्र की बड़ी बातें:
- मॉब लिंचिंग पर कड़ा कानून के साथ हर विधानसभा क्षेत्र में गौशाला बनाने का वादा
- जनता को 300 यूनिट हर महीने बिजली फ्री दी जाएगी
- 300 यूनिट से ज्यादा पर रेट आधा होगा
- सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा
- हरियाणा रोडवेज में महिलाओं को मुफ्त यात्रा की सौगात
- गर्भवति महिलाओं के बच्चे के जन्म पर 3500 रुपये हर महीने
- बच्चे के 5 साल हो जाने तक 5 हजार रुपये हर महीने दिए जाएंगे
- पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा
- 10वीं के छात्रों को 12 हजार और 12वीं के छात्रों को 15 हजार रुपये सालाना वजीफा मिलेगा
- हर सरकारी संस्थान में मुफ्त वाई-फाई जोन बनाया जाएगा
- शिक्षकों की भर्ती के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
- Congress Manifesto
- कांग्रेस का घोषणापत्र
- हरियाणा चुनाव
- Haryana Assembly Election 2019
- Haryana Election 2019
- Haryana politics
- हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019
- हरियाणा की राजनीति