पहले घुसपैठियों ने संसद पर हमला किया, अब मोदी सरकार संसद और लोकतंत्र पर हमला कर रही हैः खड़गे
सोमवार को एक बड़ी घटना में संसद की सुरक्षा में हुई चूक पर गृह मंत्री के बयान की मांग कर रहे विपक्ष के 33 सांसदों को एक साथ लोकसभा के बचे हुए शीतकालीन सत्र से निलंबित कर दिया गया। इनमें लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी का भी नाम शामिल है।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने लोकसभा से 33 विपक्षी सांसदों के निलंबित किये जाने पर केंद्र की बीजेपी सरकार पर हमला बोला है। खड़गे ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि सबसे पहले घुसपैठियों ने संसद पर हमला किया, फिर मोदी सरकार संसद और लोकतंत्र पर हमला कर रही है। उन्होंने कहा कि विपक्ष-रहित संसद में मोदी सरकार अब महत्वपूर्ण लंबित कानूनों को बिना किसी चर्चा-बहस या असहमति से बहुमत के बाहुबल से पारित करवा सकती है।
कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने कहा कि आज जो कुछ भी हुआ वह ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि 47 सांसदों को निलंबित कर निरंकुश मोदी सरकार सभी लोकतांत्रिक मर्यादाओं को कूड़ेदान में फेंक रही है। उन्होंने कहा कि हमारी दो सरल और वास्तविक मांगें हैं- केंद्रीय गृह मंत्री को संसद की सुरक्षा में अक्षम्य उल्लंघन पर संसद के दोनों सदनों में बयान देना चाहिए और इस पर विस्तृत चर्चा होनी चाहिए।
खड़गे ने आगे कहा कि पीएम किसी अखबार को इंटरव्यू दे सकते हैं, गृह मंत्री टीवी चैनलों को इंटरव्यू दे सकते हैं, लेकिन, भारत की संसद जो देश के पक्ष-विपक्ष दोनों, पक्षों का प्रतिनिधित्व करती है, यहां बीजेपी अपनी जवाबदेही से भाग रही है! उन्होंने कहा कि संसद में विपक्ष के बिना, मोदी सरकार अब महत्वपूर्ण लंबित कानूनों को कुचल सकती है, किसी भी असहमति को बिना किसी बहस के कुचल सकती है।
गौरतलब है कि सोमवार को एक बड़ी घटना में संसद की सुरक्षा में हुई चूक पर गृह मंत्री के बयान की मांग कर रहे विपक्षी के 33 सांसदों को एक साथ लोकसभा के बचे हुए शीतकालीन सत्र से निलंबित कर दिया गया। इनमें लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी का भी नाम शामिल है। इन सभी विपक्षी सांसदों पर संसद की कार्यवाही में बाधा डालने और स्पीकर की कुर्सी के पास आकर हंगामा करने के आरोप में निलंबित किया गया है। इससे पहले पिछले सप्ताह लोकसभा के 13 और राज्यसभा के एक सांसद को निलंबित कर दिया गया था।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia