बीजेपी को किसान ले आएंगे सड़क पर, मोदी सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था खराब कर दी: अखिलेश यादव
समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा और कहा कि बीजेपी लगातार किसानों का तिरस्कार कर रही है। किसान दंभी बीजेपी को सड़क पर ले आएंगे।
समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा और कहा कि बीजेपी लगातार किसानों का तिरस्कार कर रही है। किसान दंभी बीजेपी को सड़क पर ले आएंगे।
अखिलेश यादव ने मंगलवार को ट्वीट के माध्यम से लिखा कि, बीजेपी सरकार ने किसानों द्वारा बातचीत के लिए प्रस्तावित दिन के बदले बातचीत की तारीख आगे बढ़ाकर ये साबित कर दिया है कि कड़कड़ाती ठंड में अपना जीवन न्यौछावर कर रहे किसान उनकी प्राथमिकता में नहीं हैं। बीजेपी लगातार किसानों का तिरस्कार कर रही है। किसान दंभी बीजेपी को सड़क पर ले आएंगे।
अखिलेश यादव ने कहा कि, 'सरकार लगातार बोलती है कि वो MSP देगी, कम से कम वो हमें बताए कि ये MSP मिलेगी कहां। पूरे उत्तर प्रदेश का धान बिक गया.. किसान को कहां MSP मिला बीजेपी ये बताए। जो-जो फैसला बीजेपी के द्वारा लिए गए उसने देश की अर्थव्यवस्था खराब कर दी।'
उन्होंने इससे पहले अपने बयान में कहा था कि उत्तर प्रदेश सरकार किसानों को डराने के लिए प्रत्येक गांव में पुलिस भेज रही है। उन्होंने कहा कि सरकार धान खरीद की रिपोर्ट पर बहाना बना रही है, जबकि धान की लूट हो चुकी है। सच्चाई यह है कि इसका उद्देश्य गांव में डर पैदा करना है ताकि किसानों को आंदोलन से डराकर अलग रखा जा सके। किसानों से बात करने के नाम पर उन्हें धमकाया जा रहा है।
अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी लाख झूठ बोले किसान समझ गया है कि उसके फायदे के नाम पर बनाए गए कृषि कानून केवल छलावा है।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 29 Dec 2020, 2:42 PM