महाराष्ट्र चुनाव: बीजेपी के पूर्व सांसद और वर्तमान उम्मीदवार के कार्यकर्ताओं में भिड़ंत, जमकर की नारेबाजी
आज दोनों ही उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र भी दाखिल कर दिया। नामांकन के दौरान गोपाल शेट्टी और संजय उपाध्याय आमने-सामने आ गए हैं। दोनों ही नेताओं के कार्यकर्ता एक-दूसरे के खिलाफ नारेबाजी करते दिखे।
महाराष्ट्र में चुनावी बिगुल बज चुका है। सभी राजनीतिक दल चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं। इसी बीच, बोरीवली सीट ने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है।
दरअसल, इस सीट पर बीजेपी ने संजय उपाध्याय को टिकट दिया है, जबकि गोपाल शेट्टी को दरकिनार कर दिया है। इसके बाद शेट्टी ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया। इससे पहले लोकसभा चुनाव में भी पार्टी ने शेट्टी का टिकट काटकर पीयूष गोयल को टिकट दे दिया था। लेकिन, उस वक्त उन्होंने कुछ नहीं कहा था, मगर अब जब विधानसभा चुनाव में पार्टी ने उनका टिकट काटा, तो उनसे नहीं रहा गया और उन्होंने निर्दलीय ही चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया।
आज दोनों ही उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र भी दाखिल कर दिया। नामांकन के दौरान गोपाल शेट्टी और संजय उपाध्याय आमने-सामने आ गए हैं। दोनों ही नेताओं के कार्यकर्ता एक-दूसरे के खिलाफ नारेबाजी करते दिखे। दोनों ही गुटों के कार्यकर्ता अपने-अपने नेता के पक्ष में नारेबाजी कर रहे थे। कोई कह रहा था कि गोपाल शेट्टी जिंदाबाद तो कोई कह रहा था कि संजय उपाध्याय जिंदाबाद। कुछ पल के लिए परिस्थितियां गंभीर भी बन चुकी थी। इस दौरान गोपाल शेट्टी के गुटों के कार्यकर्ताओं ने अपने नारों में कहा कि अब दादागिरी नहीं चलेगी। हम दादागिरी को किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं कर सकते हैं।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia