गोवा में कांग्रेस ने किया सरकार बनाने का दावा, राज्यपाल को लिखी चिट्ठी

कांग्रेस ने गोवा में सरकार बनाने का दावा पेश किया है। कांग्रेस ने राज्यपाल को चिट्ठी लिखकर कहा है कि गोव में बीजेपी की अल्पमत सरकार है और सबसे बड़ी पार्टी होने के नाते कांग्रेस को सरकार बनाने के लिए न्योता दिया जाना चाहिए।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

कांग्रेस ने गोवा में सरकार बनाने का दावा पेश किया है। राज्यपाल मृदुला सिन्हा को लिखे पत्र में पार्टी ने बीजेपी की अल्पमत की सरका को बर्खास्त करने की मांग की है। साथ ही राज्य के सबसे बड़े दल होने के नाते कांग्रेस को सरकार बनाने का मौका देने कहा है।

कांग्रेस ने राज्यपाल को लिखे पत्र में कहा है कि अगर गोवा में राष्ट्रपति लागने की कोशिश की जाती है तो वो अवैध होगा और कांग्रेस उस फैसले को चुनौदी देगी। राज्यपाल को भेजे पत्र में विपक्ष के नेता चंद्रकांत कावलेकर लिखा,"भाजपा के एक विधायक के निधन के बाद पर्रिकर सरकार बहुमत खो चुकी है। लंबे समय से लोगों का विश्वास खो चुकी मनोहर पर्रिकर के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने अब सदन की ताकत खो दी है। इसलिए राज्य सरकार को बर्खास्त कर यह सुनिश्चित किया जाए कि सदन की सबसे बड़ी पार्टी को सरकार बनाने के लिए बुलाना चाहिए।

वहीं गोवा कांग्रेस अध्यक्ष गिरीश चोडानकर ने नवजीवन से बाचतीत में कहा कि हालांकि राज्यपाल ने हमे मिलने का वक्त नहीं दिया है। लेकिन हमें विश्वास है कि हम जल्द ही सरकार बनाएंगे।

आपको बता दें कि 40 सदस्यीय गोवा विधानसभा में कांग्रेस सबसे बड़ा दल है और उसके पास 14 विधायक हैं। जबकि बीजेपी के पास 13 विधायक हैं। जिसे महाराष्ट्रवादी गोमंतक पार्टी के 3, गोवा फार्वड पार्टी के 3 और 3 निर्दलीय विधायकों का समर्थन हासिल है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 16 Mar 2019, 7:42 PM