उपचुनाव परिणाम: पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस ने क्लीन स्वीप किया, यूपी में NDA की सात सीटों पर जीत, SP दो पर विजयी
पश्चिम बंगाल विधानसभा उपचुनाव में तृणमूल कांग्रेस ने क्लीन स्वीप किया है। सभी छह सीटों पर जीत के लिए पार्टी महासचिव अभिषेक बनर्जी ने पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को बधाई दी है।
उत्तर प्रदेश में नौ सीटों पर हुए विधानसभा उपचुनावों के परिणाम शनिवार को आ गए। छह सीटों पर बीजेपी ने बाजी मारी है। जबकि, एक सीट बीजेपी की सहयोगी आरएलडी ने जीती है। वहीं, समाजवादी पार्टी (एसपी) भी अपनी दो सीट बचाने में कामयाब हो गई है। उसे करहल और सीसामऊ सीट पर जीत मिली है। इस उपचुनाव ने मुस्लिम बाहुल्य सीट कुंदरकी पर बीजेपी ने 31 साल बाद कमल खिलाया है। वहीं, कटेहरी में 33 वर्ष बाद बीजेपी को जीत मिली है।
मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट से आरएलडी उम्मीदवार मिथलेश पाल को जीत मिली है। उन्होंने 84,304 मत प्राप्त किए। एसपी उम्मीदवार सुंबुल राणा 53,508 मत मिले हैं। गाजियाबाद सीट पर बीजेपी के संजीव शर्मा ने 69,351 मतों से जीत दर्ज की है। अलीगढ़ की खैर सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार सुरेन्द्र सिंह दिलेर चुनाव जीते हैं। उन्हें समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार चारु केन को 38,393 वोटों से पराजित किया।
मैनपुरी की करहल सीट से एसपी के उम्मीदवार तेज प्रताप यादव को 1,04,304 वोट मिले। उन्होंने बीजेपी के अनुजेश यादव को 14,725 वोटों से हराया है। कानपुर की सीसामऊ विधानसभा सीट से एसपी की उम्मीदवार नसीम सोलंकी ने बीजेपी के सुरेश अवस्थी को 8,564 वोटों से परास्त कर दिया।
प्रयागराज की फूलपुर सीट पर बीजेपी के दीपक पटेल को 78,289 वोट मिले। उन्होंने एसपी के मुज्तबा सिद्दकी को 11,305 वोटों से हराया है। मिर्जापुर की मझवां सीट पर बीजेपी की शुचिस्मिता मौर्य को 77,737 वोट मिले। एसपी की ज्योति बिंद को 72,815 मत मिले। बीजेपी उम्मीदवार ने एसपी को यहां 4,922 मतों से परास्त किया है।
तृणमूल उम्मीदवारों को जीत की बधाई, भरोसा जताने के लिए जनता का नमन: अभिषेक बनर्जी
पश्चिम बंगाल विधानसभा उपचुनाव में तृणमूल कांग्रेस ने क्लीन स्वीप किया है। सभी छह सीटों पर जीत के लिए पार्टी महासचिव अभिषेक बनर्जी ने पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को बधाई दी है।
शनिवार को हुई मतगणना में तृणमूल कांग्रेस ने सभी छह विधानसभा सीटों सिताई, मदारीहाट, नैहाटी, हरोआ, मेदिनीपुर और तलदांगरा पर जीत का परचम लहराया है।
पश्चिम बंगाल की सभी छह सीटों के परिणाम सामने आ चुके हैं। सिताई सीट पर तृणमूल उम्मीदवार संगीता रॉय ने बीजेपी के दीपक कुमार को 1,30,636 वोटों के बड़े अंतर से हराया है। मदारीहाट सीट पर जयप्रकाश टोप्पो ने बीजेपी उम्मीदवार राहुल लोहार को 28,168 वोटों से हराया है। नैहाटी सीट पर सतन डे ने बीजेपी उम्मीदवार रूपक मित्रा को 49,277 वोटों के बड़े अंतर से हराया है।
हरोआ विधानसभा सीट पर शेख रबी उल इस्लाम ने ऑल इंडिया सेक्युलर फ्रंट के उम्मीदवार पियारूल इस्लाम को 1,31,388 वोटों के बड़े अंतर से हराया है। मेदिनीपुर सीट से सुजय हाजरा ने भाजपा उम्मीदवार सुभाजीत रॉय (बंटी) को 33,996 वोटों से हराया है। तलदांगरा सीट पर भी फाल्गुनी सिंघबाबू ने जीत दर्ज की है।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपने उम्मीदवारों की जीत पर काफी खुश नजर आयी। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, "मां-माटी-जनता को विनम्र हृदय से प्रणाम। जय बांग्ला।"
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia