यूपी विधानपरिषद चुनावों में खरीद-फरोख्त और धांधली का आरोप लगाकर बीएसपी ने किया चुनाव न लड़ने का ऐलान

बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने सोमवार को कहा कि उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश में चल रहे पंचायत चुनाव नहीं लड़ रही है, क्योंकि वे पारदर्शी तरीके से नहीं हो रहे हैं।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने सोमवार को कहा कि उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश में चल रहे पंचायत चुनाव नहीं लड़ रही है, क्योंकि वे पारदर्शी तरीके से नहीं हो रहे हैं। उन्होंने कहा, "हमने यूपी में जिला पंचायत चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है। मैं स्पष्ट करना चाहती हूं कि अगर चुनाव निष्पक्ष होते, तो हम चुनाव लड़ते।"

चुनाव 3 जुलाई को होंगे और परिणाम उसी दिन घोषित किए जाएंगे। 2022 में होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए पंचायत चुनाव को सेमीफाइनल माना जा रहा है।


मई में हुए पंचायत चुनाव के पहले चरण में बीएसपी ने खराब प्रदर्शन किया था और तीसरे चरण में भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी से पिछड़ गई थी।

मायावती की घोषणा के एक दिन पहले घोषणा की थी कि उनकी पार्टी अगले साल के विधानसभा चुनाव अकेले लड़ेगी और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुलमुस्लिमीन के साथ कोई गठबंधन नहीं होगा।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia