हरियाणा चुनाव सेे पहले BJP का अंतर्कलह आया बाहर, अनिल विज ने मुख्यमंत्री पद के लिए दावेदारी का किया ऐलान

अनिल विज ने कहा कि इस बार मैं वरिष्ठ नेता होने के दम पर मुख्यमंत्री पद का दावा करूंगा। वो मुझे सीएम बनाते हैं या नहीं ये उनका अधिकार क्षेत्र है। यदि मुझे मुख्यमंत्री बना दिया तो मैं हरियाणा की तकदीर बदल दूंगा, मैं हरियाणा की तस्वीर बदल दूंगा।

हरियाणा चुनाव सेे पहले BJP का अंतर्कलह आया बाहर, अनिल विज ने मुख्यमंत्री पद के लिए दावेदारी का किया ऐलान
हरियाणा चुनाव सेे पहले BJP का अंतर्कलह आया बाहर, अनिल विज ने मुख्यमंत्री पद के लिए दावेदारी का किया ऐलान
user

नवजीवन डेस्क

हरियाणा में विधानसभा चुनाव की गहमागहमी के बीच सत्तारूढ़ बीजेपी का अंतर्कलह बाहर आ गया है। बीजेपी के वरिष्ठ नेता और अंबाला से विधायक अनिल विज ने रविवार को बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि अगर पार्टी में सत्ता में लौटती है तो वह मुख्यमंत्री पद के लिए अपना दावा पेश करेंगे। खास बात ये है कि विज की इस टिप्पणी से पहले ही बीजेपी स्पष्ट कर चुकी है कि अगर वह सत्ता में लौटती है तो नायब सिंह सैनी ही मुख्यमंत्री रहेंगे।

अनिल विज ने रविवार को अंबाला में अपने चुनाव कार्यालय में संकल्प पत्र जारी करने के दौरान यह बात कही। बीजेपी नेता ने कहा, "मैं हरियाणा का वरिष्ठ विधायक हूं। मैं छह बार विधायक बन चुका हूं और सातवीं बार चुनाव लड़ रहा हूं। मैंने आज तक पार्टी से कभी कुछ नहीं मांगा, लेकिन इस बार मुझ पर पूरे हरियाणा और अंबाला की जनता का मुख्यमंत्री बनने के लिए बहुत दबाव पड़ रहा है।” उन्होंने आगे कहा, “इस लिए इस बार मैं वरिष्ठ नेता होने के दम पर मुख्यमंत्री पद का दावा करूंगा। वो मुझे सीएम बनाते हैं या नहीं ये उनका अधिकार क्षेत्र है। यदि मुझे मुख्यमंत्री बना दिया तो मैं हरियाणा की तकदीर बदल दूंगा, मैं हरियाणा की तस्वीर बदल दूंगा।”


बता दें कि अनिल विज हरियाणा के अंबाला से छह बार से विधायक हैं। इस बार वह सातवीं बार चुनावी मैदान में हैं। इसके अलावा वह हरियाणा सरकार में गृहमंत्री भी रह चुके हैं। जब 2014 में बीजेपी पहली बार अपने बल पर हरियाणा में सत्ता में आई थी, तो विज, रामबिलास शर्मा समेत कुछ अन्य बीजेपी नेताओं के साथ मुख्यमंत्री पद की दौड़ में आगे थे, लेकिन पार्टी ने उस समय पहली बार विधायक बने मनोहर लाल खट्टर को मुख्यमंत्री बनाया था।

फिर साल 2019 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 40 सीटें जीती थीं। तब भी शुरू में उनके सीएम बनने की खबरें पर्दे के पीछे चलती रहीं। हालांकि, बहुमत से छह सीटें कम रहने के कारण बीजेपी को दुष्यंत चौटाला के नेतृत्व वाली जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के साथ गठबंधन करना पड़ा था और पार्टी ने फिर से मनोहर लाल खट्टर को सीएम बना दिया था। फिर इसी साल मार्च में मनोहर लाल खट्टर की जगह सैनी को मुख्यमंत्री बनाया गया था। हरियाणा की 90 विधानसभा सीट के लिए पांच अक्टूबर को मतदान होगा और मतगणना आठ अक्टूबर को होगी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia