गुजरात में बीजेपी की खुली पोल, पाटीदार आंदोलन के नेता को खरीदने की कोशिश

गुजरात में बीजेपी की पोल खुल गई है। पाटीदार आंदोलन के नेता नरेंद्र पटेल को एक करोड़ में खरीदने की कोशिश की पर्दाफाश हो गया है। पटेल ने एक प्रेस कांफ्रेंस कर बीजेपी के मंसूबों पर पानी फेर दिया

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

गुजरात में चुनावी शतरंज पर बाजी अब दिलचस्प दौर में पहुंचती जा रही है। जमीन खिसकती देख बीजेपी ने साम-दाम-दंड-भेद की नीति अपना ली लगती है। लेकिन उसकी नीति और नीयत दोनों देर रात पाटीदार अनामत आंदोलन समिति के संयोजक नरेंद्र पटेल ने एक प्रेस कांफ्रेंस कर आरोप लगाए कि बीजेपी ने उन्हें पार्टी में शामिल करने के लिए एक करोड़ रुपए का लालच दिया। नरेंद्र पटेल ने कहा कि हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए वरुण पटेल ने उन्हें बीजेपी में शामिल होने के लिए 1 करोड़ रुपए की पेशकश की, और एडवांस के तौर पर 10 लाख रुपए दे भी दिए गए। नरेंद्र पटेल ने प्रेस कांफ्रेंस में उन दस लाख रुपयों को भी सामने रखा जो उन्हें एडवांस के तौर पर दिए गए थे। बीजेपी के नेता वरुण पटेल हाल ही में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुए हैं। उनके साथ रेशमा पटेल में बीजेपी में शामिल हुई हैं।

वरुण पटेल और रेशमा पटेल दोनों पाटीदार आंदोलन से लंबे समय से जुड़े थे। वहीं, नरेंद्र पटेल पाटीदार आंदोलन के प्रमुख हार्दिक पटेल के करीबी हैं और वे मेहसाणा से आंदोलन समिति के संयोजक हैं। बीजेपी के नेता वरुण पटेल ने इस मामले पर कहा कि 10 लाख नहीं 1 करोड़ रुपए लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करनी चाहिए थी।

नरेंद्र पटेल ने कहा, 'मुझे एक करोड़ रुपये का ऑफर दिया गया था। मुझे 10 लाख एडवांस में मिल भी चुके हैं। ये पैसा मुझे नहीं चाहिए, मै सिर्फ पाटिदार समाज के लिए आंदोलन में आया हूं।' नरेंद्र पटेल ने आगे आगे कहा, 'जो 10 लाख रुपये कोई मेहनत का पैसा नहीं है, भ्रष्टाचार का पैसा है, मैं उस पैसे को वापस करूंगा।'

नरेंद्र के मुताबिक, "वरुण मुझे एक कमरे में ले गए और मुझे 10 लाख रुपए से भरा बैग टोकन के रूप में दिया। साथ ही ये वादा भी किया कि पार्टी फंक्शन में शामिल होने के बाद 90 लाख रुपए और दिए जाएंगे।" वरुण पटेल शनिवार को ही बीजेपी में शाम्ल हुए हैं। नरेंद्र ने कहा कि सब कुछ काफी जल्दी में हुआ। बीजेपी ने तुरंत मीडिया के सामने मुझे पेश कर दिया। "उन्होंने मुझसे एक करोड़ की डील की। अगर वे मुझे पूरा आरबीआई भी दे दें तो मैं बिकने वाला नहीं। मैं अपने मकसद के लिए लड़ते-लड़ते जान दे दूंगा।"

पहले बीजेपी में शामिल हुए पाटीदार नेताओं का इस्तीफा

नरेंद्र पटेल प्रकरण की खबर सामने आते ही, हाल में बीजेपी में शामिल होने वाले पाटीदार नेताओं में जबरदस्त गुस्सा है, और उन्होंने पार्टी छोड़ने का ऐलान करना शुरु कर दिया है। हाल ही में बीजेपी में सामिल हुए पाटीदार नेता निखिल सवानी ने ऐलान किया है कि वे बीजेपी छोड़ रहे हैं।

निखिल सवानी ने नरेंद्र पटेल को इस कदम के लिए बधाई देते हुए कांग्रेस का समर्थन करने का ऐलान किया है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 23 Oct 2017, 10:01 AM