बीजेपी ने एक और चुनावी राज्य में फ्री कोरोना वैक्सीन का वादा किया, बिहार के बाद मध्य प्रदेश का लगा नंबर

इससे पहले बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपने घोषणा पत्र में बीजेपी ने बिहारवासियों को फ्री कोरोना वैक्सीन देने का वादा किया था, जिसे लेकर काफी विवाद खड़ा हुआ था। इसके खिलाफ तमाम विपक्षी दल सवाल उठा रहे हैं और चुनाव आयोग में भी शिकायत दर्ज कराई गई है।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया
user

आसिफ एस खान

मध्य प्रदेश में हो रहे विधानसभा के उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने संकल्प पत्र जारी कर दिए हैं। बिहार की तरह इस संकल्प पत्र में भी प्रदेशवासियों से वादा किया गया है कि बीजेपी की राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के हर व्यक्ति को मुफ्त कोरोना वैक्सीन उपलब्ध कराई जाएगी। बता दें कि इससे पहले बिहार चुनाव के लिए जारी अपने घोषणा पत्र में भी बीजेपी ने कोरोना के मुफ्त वैक्सीन का वादा किया था, जिसे लेकर काफी विवाद हो रहा है।

मध्य प्रदेश में बीजेपी ने राज्य के उन सभी 28 विधानसभा क्षेत्रों के लिए अलग-अलग संकल्प पत्र जारी किए हैं, जहां उप-चुनाव हो रहे है। इस संकल्प पत्र में जहां संबंधित विधानसभा के लिए संकल्प लिए गए हैं, वहीं प्रदेश में बीजेपी सरकार द्वारा प्रस्तावित कार्यों का ब्यौरा दिया गया है। संकल्प पत्र के मुख्य पृष्ठ पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा और प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा की तस्वीर है, वहीं संबंधित क्षेत्र के उम्मीदवार की भी तस्वीर नजर आ रही है।

इस संकल्प पत्र में प्रदेशवासियों से बीजेपी ने वादा किया है कि कोरोना वैक्सीन मुफ्त दी जाएगी, वहीं किसानों से गेहूं और धान का एक-एक दाना खरीदा जाएगा और पैसा सीधे बैंक खातों में भेजा जाएगा। बीजेपी ने नारा दिया है- 'वही भरोसा दुगुनी रफ्तार, बीजेपी की शिवराज सरकार'। बीजेपी ने इस संकल्प पत्र में प्रदेश की जनता से तमाम तरह के वादे किए हैं।

बता दें कि इससे पहले बीजेपी बिहार विधानसभा चुनाव के लिए 23 अक्टूबर को अपना संकल्प पत्र जारी करते हुए सत्ता में आने पर सभी बिहारवासियों को फ्री कोरोना वैक्सीन देने का वादा किया था। मुफ्त टीकाकरण के वादा का यह मामला चुनाव आयोग तक भी पहुंच गया। इसके खिलाफ एक्टिविस्ट साकेत गोखले ने चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में कहा है कि बीजेपी का फ्री वैक्सीन उपलब्ध कराने का दावा चुनाव के दौरान केंद्र सरकार की शक्तियों का खुला दुरुपयोग है। ऐसे में चुनाव आयोग को इस पर तुरंत कार्रवाई करना चाहिए।

इसे भी पढ़ेंः बिहार चुनाव में फ्री कोरोना वैक्सीन का वादा कर फंसी बीजेपी, चुनाव आयोग में पहुंची शिकायत, तेजस्वी ने भी घेरा

बीजेपी के चुनावी राज्यों में फ्री कोरोना वैक्सीन देने के वादे को लेकर काफी विवाद खड़ा हो गया है। तमाम राजनीतिक दल बीजेपी के इस वादे पर सवाल उठा रहे हैं। कई राज्यों के नेताओं ने भी इस पर सवाल उठाते हुए कहा है कि बाकी राज्यों से बीजेपी को क्या दुश्मनी है। उत्तर प्रदेश के पूर् मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने फ्री वैक्सीन के वादे पर सवाल उठाते हुए कहा कि बाकी राज्यों को भी मिलना चाहिए। वहीं झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने भी इस पर सवाल उठाया है।

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia