BJP में हर घटना पर राजनीति करने का हुनर, अखिलेश यादव ने कहा- कोलकाता मामले का ‘राजनीतिक लाभ’ उठाना चाह रही है पार्टी

उत्तर प्रदेश में आगामी उपचुनाव के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए एसपी प्रमुख ने दावा किया, ‘‘जब भी उपचुनाव होंगे, जनता बीजेपी को हराएगी। यह अधिकारियों के माध्यम से चुनाव जीतना चाहते हैं, इसकी शिकायत समाजवादी पार्टी निर्वाचन आयोग से करेगी।’’

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि पार्टी में ‘‘हर घटना पर राजनीति करने का हुनर है।’’

कोलकाता में चिकित्सक के साथ दुष्कर्म और हत्या से जुड़े एक सवाल का जवाब देते हुए अखिलेश यादव ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘बीजेपी में हर घटना पर राजनीति करने का हुनर है। बीजेपी में हर घटना से राजनीतिक लाभ लेने और दूसरों को बदनाम करने का हुनर है।’’

पत्रकारों से बातचीत से पहले अखिलेश यादव ने यहां स्वतंत्रता सेनानी महारानी अवंतीबाई लोधी की जयंती पर उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। यह प्रतिमा यहां बीजेपी के प्रदेश मुख्यालय के मुख्य द्वार के ठीक बाहर स्थित है।

यादव ने कहा, ‘‘देश भर में किसी भी महिला के साथ कोई भी घटना दुखद है। इसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। ममता बनर्जी खुद एक महिला मुख्यमंत्री हैं और वह कार्रवाई करेंगी। लेकिन, बीजेपी के लोग राजनीति कर रहे हैं।’’


उत्तर प्रदेश में आगामी उपचुनाव के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए एसपी प्रमुख ने दावा किया, ‘‘जब भी उपचुनाव होंगे, जनता बीजेपी को हराएगी। यह अधिकारियों के माध्यम से चुनाव जीतना चाहते हैं, इसकी शिकायत समाजवादी पार्टी निर्वाचन आयोग से करेगी।’’

प्रदेश में 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं। चुनाव की तारीखें अभी घोषित नहीं हुई हैं।यादव ने आरोप लगाया, ‘‘हम यह नहीं भूल सकते कि बीजेपी ने चुनावों में किस तरह काले धन का इस्तेमाल किया है। बीजेपी भ्रष्ट लोगों और जुमलेबाजों का समूह बन गई है।’’

उन्होंने कहा कि देश के सामने सबसे बड़ा सवाल यह है कि महंगाई कम हो और बेरोजगारों को रोजगार मिले।

पीटीआई के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia