गुजरात में बीजेपी ने मीडिया को दिया है अमित शाह के खिलाफ खबर न दिखाने का आदेश: हार्दिक पटेल

पाटीदार आंदोलन का लोकप्रिय चेहरा हार्दिक पटेल का कहना है कि बीजेपी ने गुजरात की मीडिया को आदेश दिया है कि वह अमित शाह के खिलाफ कोई खबर न दिखाए। ये बात हार्दिक ने ट्वीट के जरिए कही है

हार्दिक पटेल द्वारा ट्वीट की गई तस्वीर
हार्दिक पटेल द्वारा ट्वीट की गई तस्वीर
user

नवजीवन डेस्क

गुजरात में अगले महीने की 9 और 14 तारीख को चुनाव होने हैं, हार्दिक पटेल नाम के आंदोलनकारी युवा ने गुजरात में बीजेपी की नाक में दम कर दिया है। हार्दिक इन दिनों गुजरात के अलग-अलग इलाकों का दौरा कर रहे हैं और लोगों को एक धर्मनिरपेक्ष, लोगों के हितों का ध्यान रखने वाली, युवाओं को रोजगार देने वाली और किसानों-मजदूरों-कामगारों का ध्यान रखने वाली सरकार को सत्ता में लाने के लिए उत्साहित कर रहे हैं।

हार्दिक जहां भी जाते हैं, उनका फूल-मालाओं और फूलों की वर्षा से स्वागत हो रहा है। वह अपनी तमाम सभाओं में लोगों को उनके अच्छे भले के बारे में बता रहे हैं। लेकिन साथ ही वे ट्विटर पर भी काफी सक्रिय हैं। एक के बाद एक ट्वीट कर वह न सिर्फ अपनी बात रखते हैं, बल्कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार, गुजरात की विजय रूपाणी सरकार और बीजेरी की कारगुजारियों पर भी टिप्पण कर रहे हैं।

हार्दिक पटेल ने गुरुवार को एक न्यूज़ चैनल पर प्रसारित ओपीनियन पोल के बारे में ट्वीट करते हुए लिखा कि, “ओपिनियन पोल में भाजपा को सौराष्ट्र और उत्तर गुजरात में नुक़सान हो रहा हैं। किसान,युवा और सभी समुदाय नाराज़ हैं। तो फिर जीत कहाँ से मिल रही हैं। अच्छा समझ आ गया भाजपा को ख़ुश रखने के लिए दिखावा हो रहा हैं।चलो अब गुजरात दिखाएगा जलवा जनता का !! जय जय ग़रवी गुजरात”

इससे कुछ ही देर पहले उन्होंने एक ट्वीट में लिखा कि, “आज मुझे काफ़ी दुःख हैं।क्योंकि मेरे प्रदेश के मुख्यमंत्री भ्रष्टाचारी हैं।हाँ सही कह रहा हुँ गुजरात के मुख्यमंत्री !!”

हार्दिक ने अपने जनसंपर्क अभियान का वीडियो ट्वीट करते हुए बीजेपी के भ्रष्टाचार पर हमला करते हुए लिखा, “2014 से पहले भ्रष्टाचारी जेल में जाते थे लेकिन 2014 के बाद भ्रष्टाचारी भाजपा में जाते हैं। सच में देश नहीं देश के नेता बदल गए !!”

एक और ट्वीट में हार्दिक लिखते हैं कि, “मोदी जी कहते थे की हम एक भी भ्रष्टाचारी को नहीं छोड़ेंगे,सही तो कहा था !! एक एक कर सभी को भाजपा में शामिल कर लिया !!मुकुल रोय भाजपा के गणमान्य नेता बन गए !!”

उन्होंने बीजेपी शासन में सांप्रदायिक सौहार्द्र को पहुंचे नुकसान की बात भी लिखी है। उन्होंने लिखा है कि, “जब में छोटा था तब पाठशाला में हिंदू,मुस्लिम,शिख,ईसाई भाई भाई समझाया जाता था,लेकिन जब बड़ा हो गया तो तू हिंदू,वो मुस्लिम यह समझाया जाता हैं।”

हार्दिक ने गुजरात में बीजेपी की तानाशाही का हवाला देते हुए लिखा है कि किस तरह मीडिया की आवाज को दबाया जा रहा है ताकि बीजेपी के खिलाफ जारी माहौल का किसी को पता न चले। उन्होंने लिखा है कि, “गुजरात में अमित शाह के ख़िलाफ़ एक भी नेगेटिव न्यूज़ नहीं दिखाने का आदेश दिया गया हैं।आज भी अमित शाह का उनकी विधानसभा क्षेत्र में विरोध हुवा”

हार्दिक पटेल ने गुजरात के चुनावी माहौल की तस्वीर पेश करते हुए संकेत दिया है कि गुजरात में कांग्रेस को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह है और बीजेपी को जनसभा करने के भी लाले पड़े हुए हैं। उन्होंने लिखा है कि, “एक ज़माना था भाजपा सभा करती थी और कोंग्रेस प्रेस (कांफ्रेंस) करती थी,जनता की ताक़त देखो अब कोंग्रेस सभा करती है और भाजपा प्रेस(कांफ्रेंस) पर आ गई हैं।

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा है। एक ट्वीट में उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से गुजरात की निराशा का जिक्र किया है। उन्होंने लिखा कि, “नरेन्द्र मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी को वोट देने का हमारा प्रयोग पूरी तरह असफल और विनाशकारी साबित हुआ !!”

इस दौरान बीजेपी की तरफ से यह प्रचारित किया जा रहा था कि हार्दिक पटेल को पूरे पाटीदार समुदाय का समर्थन नहीं है। लेकिन गुजरात के वरिष्ठ पत्रकार जनक दवे ने कुछ तस्वीरों के साथ जो खबर ट्वीट की है उसके मुताबिक हार्दिक पटेल को पूरे पाटीदार समुदाय का समर्थन हासिल है।

गौरतलब है कि कांग्रेस उपाध्यक्ष भी लगातार गुजरात का दौरा कर रहे हैं और हर तबके से मिलकर उनकी न सिर्फ समस्याएं सुन रहे हैं बल्कि उनका समाधान कैसे हो सकता है, यह भी लोगों को बता रहे हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia