बिहार : राज्यसभा चुनाव में प्रत्याशियों को लेकर सभी पार्टियों में असमंजस, लेकिन इस नेता का पत्ता कटना तय!
बिहार में राज्यसभा की पांच सीटों के लिए होने वाले चुनाव के लिए प्रत्याशियों को लेकर करीब सभी दलों में आमंजस की स्थिति बनी हुई है।
बिहार में राज्यसभा की पांच सीटों के लिए होने वाले चुनाव के लिए प्रत्याशियों को लेकर करीब सभी दलों में आमंजस की स्थिति बनी हुई है। सभी दल अभी प्रत्याशियों को लेकर पत्ते नहीं खोल रहे, जिस कारण संभावित प्रत्याशियों में भी संशय है।
विधानसभा में संख्या बल के मुताबिक माना जा रहा है कि इस चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) को एक सीट का फायदा होगा, जबकि सत्ताधारी पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू ) को एक सीट का नुकसान हो सकता है।
जुलाई में बिहार से पांच सीटें खाली हो रही हैं। उनमें से एक केंद्रीय मंत्री और जेडीयू के वरिष्ठ नेता आर सी पी सिंह की सीट है। उनके अलावा बीजेपी के गोपाल नारायण सिंह और सतीश चंद्र दूबे भी कार्यकाल पूरा करने वालों में होंगे। आरजेडी से मीसा भारती की सीट भी है, जो सात जुलाई को खाली हो रही है। इसके अतिरिक्त एक सीट शरद यादव की है, जो जेडीयू कोटे से राज्यसभा पहुंचे थे।
इधर, आरजेडी ने जहां अपने अध्यक्ष लालू प्रसाद को प्रत्याशी तय करने के लिए अधिकृत किया है वहीं, जेडीयू ने भी प्रत्याशी तय करने का जिम्मा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सौंपा है।
इधर, बीजेपी की कोर ग्रुप की हुई बैठक के बाद प्रदेश इकाई ने पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व को 12 नामों की सूची भेजी है। सूत्रों के मुताबिक, सूची में वर्तमान राज्यसभा सदस्य गोपाल नारायण सिंह और सतीश चंद्र दुबे के अलावा प्रेम रंजन पटेल, सुरेश रूंगटा, मिथलेश तिवारी, अवधेश नारायण सिंह, मनोज शर्मा, मृत्युजंय झा, लाजवंती झा, महाचंद्र प्रसाद सिंह, वीरचंद्र पासवान और राजेश वर्मा शामिल हैं।
इधर, जेडीयू में आर सी पी सिंह को लेकर असमंजस बना हुआ है। हालांकि सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से किसी तरह के मतभेद होने से इंकार किया है। वैसे, मीडिया में इस बात की पिछले कई दिनों से चर्चा है कि सिंह से नीतीश के रिश्ते पहले वाले नहीं रहे। वैसे इस मामले में जेडीयू का कोई भी नेता कुछ नहीं बोल रहा।
जेडीयू के एक नेता इतना जरूर कहते हैं कि नीतीश कुमार जिसे प्रत्याशी घोषित करेंगे, उसे सभी मानेंगे। इधर, आरजेडी में भी अभी प्रत्याशियों को लेकर संशय कायम है। माना जा रहा है कि मीसा भारती फिर से राज्य सभा जा सकती है। इधर, दूसरे नाम को लेकर कोई तस्वीर साफ नहीं हैं, हालांकि दावेदारी में कई नाम हैं।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia