बिहार: नीतीश कैबिनेट का विस्तार, BJP के 9 और JDU के 8 विधायक बने मंत्री, देखें पूरी लिस्ट

आखिरकार बिहार की नीतीश सरकार का मंगलवार को मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ। पिछले साल हुए चुनाव के बाद लंबे वक्त से ही कैबिनेट विस्तार का इंतजार था, जो अब जाकर खत्म हुआ है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

रवि प्रकाश @raviprakash24

आखिरकार बिहार की नीतीश सरकार का मंगलवार को मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ। पिछले साल हुए चुनाव के बाद लंबे वक्त से ही कैबिनेट विस्तार का इंतजार था, जो अब जाकर खत्म हुआ है। आज 17 मंत्रियों ने शपथ ली है, इसमें भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नौ और उसकी सहयोगी पार्टी जनता दल (युनाइटेड) के आठ विधायकों को मंत्री बनाया गया है। पिछले साल नवंबर में बिहार में फिर से मुख्यमंत्री पद संभालने वाले नीतीश कुमार मंत्रिमंडल का यह पहला विस्तार है। मंत्रिमंडल को लेकर बीजेपी और जेडीयू में बहुत दिनों तक पेंच फंसा रहा, अंत में सोमवार की शाम दोनों दलों में सहमति बन गई।

बिहार के राज्यपाल फागू चौहान ने नए मंत्रियों को शपथ दिलाई। नीतीश मंत्रिमंडल में बीजेपी कोटे से 9 और जेडीयू के कोटे से 8 विधायक मंत्री बने हैं। बीजेपी में मुस्लिम चेहरे और हाल ही में विधान पार्षद बने शाहनवाज हुसैन भी मंत्री बनाए गए हैं। इसके अलावा बीजेपी की ओर से सम्राट चौधरी, सुभाष सिंह, आलोक रंजन, प्रमोद कुमार, जनकराम, नारायण प्रसाद, नितिन नवीन, नीरज सिंह बबलू मंत्री बनाए गए हैं।


इधर, शाहनवाज हुसैन ने मंत्री बनाए जाने से पहले पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताते हुए कहा कि पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी उसे वे निभाएंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी ने बिहार के लोगों को खिदमत करने का मौका दिया है, वे अपनी क्षमता के मुताबिक यह काम करेंगे।

इधर, जेडीयू की ओर से पूर्व मंत्री श्रवण कुमार एक बार फिर मंत्री बनाए गए हैं। इसके अलावा लेसी सिंह, संजय झा, मदन सहनी पर जदयू ने एकबार फिर विश्वास जताया है। इसके अलावा बहुजन समाज पार्टी से जदयू में आए जमा खान, निर्दलीय सुमित कुमार सिंह, जयंत राज और सुनील कुमार भी मंत्री बनाए गए हैं।

नीतीश कुमार ने 14 मंत्रियों के साथ पिछले वर्ष 16 नवंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। बाद में हालांकि मेवालाल चौधरी को इस्तीफा देना पड़ा था। इसके बाद से ही मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर अटकलबाजी चल रही थी। भाजपा और जदयू में इसको लेकर खींचतान भी खूब चली।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia