लाल कृष्ण आडवाणी ने बीजेपी नेतृत्व पर उठाए सवाल, कहा- पार्टी के विचार से सहमति नहीं रखने वाले ‘देशद्रोही’ नहीं
आडवाणी ने राष्ट्रवाद के मुद्दे पर मौजूदा बीजेपी नेतृत्व पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा है कि हमने कभी भी ऐसे लोगों को देशद्रोही नहीं कहा है जो हमारे राजनीतिक विचारों से सहमति नहीं रखते हैं।
बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने बीजेपी के स्थापना दिवस पर ब्लॉग लिखा है। इस ब्लॉग में नेता लालकृष्ण आडवाणी ने मौजूदा बीजेपी के तौर-तरीके पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा है कि भारतीय लोकतंत्र विविधता और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का सम्मान करता है। जो हमारे विचारों से सहमत नहीं हुआ है उन्हें बीजेपी ने कभी भी अपना राजनीतिक दुश्मन नहीं माना है, बल्कि सिर्फ विरोधी के तौर पर देखा है। आडवाणी ने राष्ट्रवाद के मुद्दे पर मौजूदा बीजेपी नेतृत्व पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा है कि हमने कभी भी ऐसे लोगों को देश द्रोही नहीं कहा है जो हमारे राजनीतिक विचारों से सहमति नहीं रखते हैं। लालकृष्ण अडवाणी के मुताबिक पार्टी हर नागरिक को अपने विचार रखने की आजादी देती रही है और देनी भी चाहिए।
मार्गदर्शक मंडल के सदस्य लालकृष्ण आडवाणी ने ब्लॉग में गांधीनगर सीट के लोगों का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि मैं गांधीनगर के लोगों का मैं बहुत आभारी हूं, जिन्होंने मुझे छह बार वहां से अपना सांसद चुना। उनके प्यार और समर्थन ने मुझे हमेशा अभिभूत किया है।
लाल कृष्ण आडवाणी ने अपने ब्लॉग में आगे लिखा है कि मेरे जीवन का मार्गदर्शक सिद्धांत है - नेशन फर्स्ट, पार्टी नेक्स्ट, सेल्फ लास्ट। उन्होंने कहा कि मैंने हर परिस्थितियों में इस सिद्धांत का पालन करने की कोशिश की है और करता रहूंगा। उन्होंने कहा कि पार्टी मीडिया औरक दूसरे सभी लोकतांत्रिक संस्थानों की स्वतंत्रता, अखंडता और निष्पक्षता की पक्षधर रही है।
आडवाणी ने इस चुनाव को राजनीतिक दलों, मीडिया और चुनाव प्रक्रिया में भागे लेने वाले सभी पक्षों के लिए ईमानदार आत्मनिरीक्षण का अवसर बताया है। उन्होंने कहा है कि चुनाव लोकतंत्र का त्योहार है और मेरी ईमानदार इच्छा है कि सभी मिलकर लोकतंत्र को और मजबूत करने का प्रयास करें।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 04 Apr 2019, 7:54 PM