मनीष सिसोदिया के जेल से बाहर आते ही AAP का चुनावी शंखनाद, रणनीति के लिए बैठकों का दौर शुरू

आप संयोजक केजरीवाल के जेल में से विधायक और पार्टी पदाधिकारी खुलकर विधानसभा चुनाव की रणनीति पर काम नहीं कर पा रहे थे। अब मनीष सिसोदिया के जेल से बाहर आने के बाद पार्टी ने चुनाव की रणनीति से जुड़ी गतिविधियों पर काम करना शुरू कर दिया है।

मनीष सिसोदिया के जेल से बाहर आते ही AAP का चुनावी शंखनाद, रणनीति के लिए बैठकों का दौर शुरू
मनीष सिसोदिया के जेल से बाहर आते ही AAP का चुनावी शंखनाद, रणनीति के लिए बैठकों का दौर शुरू
user

नवजीवन डेस्क

दिल्ली आबकारी नीति मामले में गिरफ्तार पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के जेल से रिहा होते ही आप 2025 के शुरुआत में होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सक्रिय हो गई है। सिसोदिया के जेल से रिहा होने के दो दिन बाद ही रविवार को 'आप' नेताओं की चुनाव को लेकर बड़ी बैठक हुई। यह बैठक मनीष सिसोदिया के आवास पर रखी गई थी।

पार्टी नेताओं के मुताबिक इस बैठक का एजेंडा दिल्ली विधानसभा चुनाव रहा। दिल्ली की सत्तारूढ़ 'आम आदमी पार्टी' ने एक बार फिर से यह स्पष्ट कर दिया है कि फिलहाल वो विधानसभा चुनाव को लेकर किसी गठबंधन पर विचार नहीं कर रही है। बीते कई महीनों से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जेल में बंद हैं। वहीं, पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया 17 महीने जेल में बिताने के बाद जमानत पर रिहा हुए हैं। इसके अलावा पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन अभी भी जेल में बंद हैं।


'आप' संयोजक के जेल में बंद होने से विधायक और वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारी खुलकर विधानसभा चुनाव की रणनीति पर काम नहीं कर पा रहे थे। हालांकि, मनीष सिसोदिया के जेल से बाहर आने के बाद पार्टी ने चुनाव की रणनीति से जुड़ी गतिविधियों पर काम शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में आज उनके आवास पर पार्टी की वरिष्ठ नेताओं की अहम बैठक हुई। अगले कुछ दिनों में सिसोदिया और भी कई बैठकें करेंगे।

आम आदमी पार्टी ने आधिकारिक जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले वरिष्ठ आप नेता मनीष सिसोदिया ने अपने आवास पर एक बैठक बुलाई। जिसमें आप के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) डॉ. संदीप पाठक, अन्य राज्यसभा सांसद, दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय और राष्ट्रीय सचिव पंकज गुप्ता सहित वरिष्ठ 'आप' नेताओं के साथ चर्चा हुई। रविवार को आयोजित इस बैठक में सौरभ भारद्वाज, अतिशी, गोपाल राय आदि दिल्ली सरकार के मंत्री के साथ-साथ पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधायक भी शामिल हुए।


दिल्ली सरकार के मंत्री और 'आप' विधायक सौरभ भारद्वाज ने बैठक को लेकर कहा था कि रविवार को मनीष सिसोदिया के घर पार्टी के सभी बड़े नेता इस बैठक में शामिल होंगे। इसमें आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की जाएगी और चुनाव जीतने की रणनीति बनाई जाएगी। सौरभ भारद्वाज ने दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी को एक भी सीट नहीं मिलेगी। मनीष सिसोदिया जब से जेल से लौटे हैं, तब से पार्टी कार्यकर्ताओं में काफी जोश और उत्साह है। सड़कों पर रोककर लोग हमें बधाई दे रहे हैं और विधायकों के घर पर लोग बधाई देने के लिए आ रहे हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia