महाराष्ट्र और हरियाणा में मतदान, फिल्मी सितारों से लेकर राजनीतिक दिग्गजों ने डाले वोट, देखें तस्वीरें
हरियाणा की 90 और महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है। दोनों राज्यों के कई दिग्गजों अपने-अपने मतों का उपयोग किया। आइए एक नजर डालते है कि किसने-किसने वोट डाला।
महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है। महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों और हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। हालांकि इस बीच खबर है कि दोनों राज्यों में कई जगहों पर ईवीएम खराब होने की वजह से मतादान प्रभावित हुआ है। इस बीच कई दिग्गजों ने अपने मतों का प्रयोग किया है।
महाराष्ट्र की बात करें तो सीएम दवेंद्र फडणवसी ने अपने मतों का प्रयोग किया है।
मुंबई के बांद्रा वेस्ट के एक पोलिंग बूथ पर वोट डालने के बाद कुछ इस अंदाज में नजर आए निर्देशक-गीतकार गुलजार।
बॉलीवुड अभिनेत्री दिया मिर्जा ने वोट डालने के बाद उंगली पर लगी स्याही दिखाते हुए दिखीं।
मुंबई के बांद्रा वेस्ट में गायक कैलाश खेर ने अपना वोट डाला।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अपनी पत्नी कंचन के साथ अपने मत का प्रयोग किया। दोनों नागपुर में अपने मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुंचे थे।
क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर भी अपने बेटे अर्जुन और पत्नी अंजली के साथ मतदान करने पहुंचे।
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) अध्यक्ष शरद पवार ने राज्य विधानसभा चुनाव में अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया और उन्होंने लोगों से बिना किसी दबाव में आए इस लोकतांत्रिक अधिकार का इस्तेमाल करने की अपील की।
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने पत्नी रश्मि, बेटे आदित्य और तेजस के साथ बांद्रा (पूर्व) में वोट डालने पहुंचे। बता दें कि आदित्य ठाकरे वर्ली निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवार हैं।
मतदान के बाद मीडिया से बात करते हुए सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि वह पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को संदेश देने के लिए साइकल से बूथ पर पहुंचे थे।
रोहतक के एक पोलिंग बूथ में मतदान करने पहुंचे र कांग्रेस नेता और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 21 Oct 2019, 1:30 PM