विशाखापट्टनम गैस लीक: सड़कों पर बदहवास होकर गिरे लोग, चारों तरफ अफरातफरी, विचलित करने वाली तस्वीरें आईं सामने
विशाखापट्टनम में गैस लीक होने के बाद आंखों में जलन और सीने में तकलीफ की शिकायत के बाद बहुत से लोग सड़कों पर बेहोश होकर गिर पड़े। घटनास्थल के पास लोगों ने आंखों में जलन, सांस लेने में तकलीफ, जी मचलाना और शरीर पर लाल चकत्ते पड़ने की शिकायत की है।
आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में गैस लीक होने से हर कोई सकते में है। इस 7 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई सौ लोग बीमार हो गए हैं। इनमें से कई लोगों की हालात गंभीर बनी हुई है। बताया गया कि आंखों में जलन और सीने में तकलीफ की शिकायत के बाद बहुस से लोग सड़कों पर बेहोश होकर गिर पड़े। अधिकारियों ने बताया कि यह संयंत्र गोपालपट्नम इलाके में स्थित है। इस इलाके के लोगों ने आंखों में जलन, सांस लेने में तकलीफ, जी मचलाना और शरीर पर लाल चकत्ते पड़ने की शिकायत की। तस्वीरों में देखें कैसे अफरातफरी मची हुई है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 07 May 2020, 12:29 PM