देश में रेल हादसों का सिलसिला जारी, पिछले 13 दिन में 7 बड़े हादसे, पटरी से कब-कहां उतरी ट्रेन- देखिए तस्वीरें
झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले में मंगलवार तड़के मुंबई-हावड़ा मेल के कम से कम 18 डिब्बे पटरी से उतर जाने के कारण दो लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। बता दें कि बीते 13 दिनों में 7 रेल दुर्घटनाएं हुई हैं।
वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, ट्रेन हादसे अब नियमित हो गए हैं। हर हफ्ते घटनाएं हो रही हैं। क्या यही शासन है। सुबह एक विनाशकारी रेल दुर्घटना हुई। हावड़ा-मुंबई मेल झारखंड में पटरी से उतर गई। कई मौतें और बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं। यह बेहद दुखद है। रेलवे ट्रैक पर मौत और यात्रियों के घायल होने का सिलसिला कब तक चलता रहेगा? हम इसे कब तक बर्दाश्त करेंगे। क्या भारत सरकार की संवेदनहीनता का कोई अंत नहीं होगा?
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia