पाकिस्तान के लाहौर में दाता दरबार के बाहर आत्मघाती हमला, तस्वीरों में देखें दिल दहलाने वाला मंजर
पाकिस्तान के लाहौर में आत्मघाती बम विस्फोट हुआ है, जिसमें आठ लोगों की जान चली गई है। विस्फोट लाहौर के दाता दरबार के बाहर हुआ है। तस्वीरों में जो मंजर दिख रहा है वो दिल दहला देने वाला है।
रमजान के दूसरे दिन पाकिस्तान के लाहौर में बड़ा बम धमाका हुआ है। लाहौर के दाता दरबार के बाहर हुए बम धमाके में 8 लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। वहीं इस धमाके में 20 से ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिनमें कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। इस धमाके की तस्वीर सोशल मीडिया और मीडिया रिपोर्ट में लगातार सामने आ रही है।
इससे पहले यहां पर साल 2010 में आत्मघाती हमला हुआ था, जिसमें कम से कम 50 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 200 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia