मोदी, आडवाणी, मनमोहन, सोनिया और राहुल समेत कई दिग्गजों ने सुषमा को दी श्रद्धांजलि, ये नेता नहीं रोक पाए अपने आंसू
पूर्व विदेश मंत्री और बीजेपी की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज का बीती रात निधन हो गया। वह 67 वर्ष की थीं। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम मोदी, सोनिया गांधी और राहुल गांधी समेत कई नेताओं ने सुषमा स्वराज के घर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
बीजेपी की दिग्गज नेता और पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का 67 साल की उम्र में दिल्ली के एम्स में निधन हो गया। सुषमा स्वराज को अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए दिग्गज नेता उनके घर पहुंचे। इस दौरान कई ऐसा नेता दिखे जो श्रद्धांजलि अपने आंसूओं को रोक नहीं पाए।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सुषमा स्वराज को उनके घर पर पहुंचकर श्रद्धांजलि दी।
सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि देते हुए पीएम मोदी की आंखें नम हो गईं। उन्होंने सुषमा स्वराज के परिवार को इस दौरान सांत्वना दी।
यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि दी। उनके साथ कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला भी नजर आये।
सुषमा स्वराज को उनके घर पहुंचकर राहुल गांधी ने श्रद्धांजलि दी।
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि दी।
सुषमा स्वराज के निधन पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी भावुक हुए। इस दौरान उनके आंसू छलक पड़े।
समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह यादव ने सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि दी।
सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि देते समय समाजवादी पार्टी के सांसद रामगोपाल यादव भावुक हो गये। उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े।
अभिनेत्री और मथुरा से बीजेपी सांसद सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि देने उनके आवास पहुंचीं।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
- PM Modi
- Manmohan Singh
- Sonia Gandhi
- Rahul Gandhi
- राहुल गांधी
- Sushma Swaraj
- पीएम मोदी
- मनमोहन सिंह
- सोनिया गांधी
- निधन
- सुषमा स्वराज
- Ramnath Kovind
- राष्ट्रपति रामनाथ कोविद
- Pass Away