महिला आरक्षण बिल के संसद में पेश होने पर महिला कांग्रेस में जश्न, बांटी मिठाइयां, सोनिया गांधी को कहा- धन्यवाद
लोकसभा में नेता विपक्ष और कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी ने महिला आरक्षण बिल के लिए सोनिया गांधी को श्रेय दिया। अधीर रंजन ने कहा कि महिला आरक्षण बिल लाने की शुरुआत यूपीए सरकार और खासकर सोनिया गांधी ने की थी।
महिला आरक्षण बिल संसद में पेश कर दिया गया है। कांग्रेस लंबे समय से इस बिल का पास करने की मांग करती रही है। इसको लेकर राहुल गांधी ने पीएम मोदी के पत्र भी लिखा था। संसद पहुंचीं सोनिया गांधी से जब महिला आरक्षण बिल के मसले पर मीडिया ने प्रतिक्रिया चाही, तो उन्होंने कहा कि ये हमारा है, ये अपना ही है।
वहीं, लोकसभा में नेता विपक्ष और कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी ने महिला आरक्षण बिल के लिए सोनिया गांधी को श्रेय दिया। अधीर रंजन ने कहा कि महिला आरक्षण बिल लाने की शुरुआत यूपीए सरकार और खासकर सोनिया गांधी ने की थी।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia