लोकसभा चुनाव: पांचवें चरण की 51 सीटों पर मतदान जारी, राजनाथ सिंह, मायावती समेत इन दिग्गजों ने डाला वोट 

लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में सात राज्यों की 51 सीटों पर मंगलवार को सुबह सात बजे मतदान जारी है। राजनाथ सिंह, मायावती, समेत कई दिग्गजों नेताओं ने अपने अपने वोट का इस्तेमाल किया।

user

नवजीवन डेस्क

लोकसभा चुनाव 2019 में पांचवें चरण के तहत 7 राज्यों की 51 सीटों पर पर मतदान जारी है। पांचवें चरण में जिन लोकसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे, उनमें यूपी की सबसे ज्यादा 14 लोकसभा सीटें शामिल हैं। इसके अलावा पांचवें चरण में राजस्थान की 12, मध्य प्रदेश की 7, पश्चिम बंगाल की 7, बिहार की 5, झारखंड की 4 और जम्मू-कश्मीर की 2 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा। यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्षराहुल गांधी, स्मृति ईरानी और राजनाथ सिंह समेत कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर है। आईए जानते है अब तक किसने-किसने अपने मत का प्रयोग किया।

लोकसभा चुनाव: पांचवें चरण की 51 सीटों पर मतदान जारी, राजनाथ सिंह, मायावती समेत इन दिग्गजों ने डाला वोट 

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आज सुबह लखनऊ में अपने पूरे परिवार के साथ मतदान किया। इस सीट से उनका मुकाबला अभिनेता और कांग्रेस नेता शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम सिन्हा से है।

बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने भी अपने मतााधिकार का इस्तेमाल किया। लखनऊ सदर स्थित लखनऊ मॉन्टेसरी इंटर कॉलेज में मायावती ने अपना वोट डाला। इस बार यूपी में सपा और बीएसपी साथ मिलकर चुनाव लड़ रही हैं।

लोकसभा चुनाव: पांचवें चरण की 51 सीटों पर मतदान जारी, राजनाथ सिंह, मायावती समेत इन दिग्गजों ने डाला वोट 

झारंखड के हजारीबाग से बीजेपी प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री जयंत सिंह ने अपना वोट डाल दिया है। जयंत सिन्हा के खिलाफ कांग्रेस के गोपाल साहू यहां से चुनाव मैदान में हैं।

लोकसभा चुनाव: पांचवें चरण की 51 सीटों पर मतदान जारी, राजनाथ सिंह, मायावती समेत इन दिग्गजों ने डाला वोट 

वहीं केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने जयपुर में वोट डाला। उनके साथ उनकी पत्नी गायत्री भी मतदान करने पहुंचीं।

लोकसभा चुनाव: पांचवें चरण की 51 सीटों पर मतदान जारी, राजनाथ सिंह, मायावती समेत इन दिग्गजों ने डाला वोट 

मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर में अभिनेता आशुतोष राणा ने वोट डाला।

लोकसभा चुनाव: पांचवें चरण की 51 सीटों पर मतदान जारी, राजनाथ सिंह, मायावती समेत इन दिग्गजों ने डाला वोट 

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 06 May 2019, 11:51 AM