उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर टूटने से भारी तबाही, तस्वीरों में देखें- तबाही का मंजर
उत्तराखंड पर एकबार फिर से कुदरत का कहर बरपा है। चमोली में ग्लेशियर टूटने से भारी नुकसान की आशंका है। राज्य के डीजीपी के मुताबिक ग्लेशियर फटने की घटना में 150 से ज्यादा लोग लापता हैं। अभी तक 3 शव बरामद हो चुके हैं।
रेस्क्यू टीम लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के अलावा आईटीबीपी और सेना की भी मदद ली जा रही है और निचले इलाकों को तेजी से खाली कराया जा रहा है। लोगों को नदी किनारे से दूर जाने की चेतावनी जारी किया है।
यह ग्लेशियर उत्तराखंड के चमोली में फटा है और इससे ऋषि गंगा पावर प्रोजेक्ट पूरी तरह बर्बाद हो गया है। कई घरों के बहने की आशंका जताई जा रही है। जोशीमठ के एडीएम अनिल चान्याल के मुताबिक पानी की रफ्तार बहुत तेज है जिससे कई पुल भी बह गए हैं और कई गांवों से संपर्क भी टूट गया है।
ग्लेशियर फटने के बाद जोशीमठ की एसडीएम कुमकुम जोशी ने कहा की नदी पूरी तरह मलबे में तब्दील हो चुकी है जो बह रही है।आसपास के गांवों को जल्द से जल्द खाली करा लिया गया है और कई लोगों के घायल होने की भी खबर है।
चमोली जिले के रैणी गांव के ऊपर वाले हिस्से में ये ग्लेशियर टूटा है। जिस कारण यहां पावर प्रोजेक्ट ऋषि गंगा को भारी नुकसान पहुंचा है। ग्लेशियर की तबाही के साथ तपोवन में बैराज को भी क्षति पहुंचने की जानकारी मिली है।
निचले इलाकों में आईटीबीपी के 200 से ज्यादा जवानों को बचाव कार्य में लगाया गया है। SDRG की 10 टीमें भी मौके पर पहुंचीं हैं। हरिद्वार, ऋषिकेष और श्रीनगर में अलर्ट जारी कर दिया गया है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 07 Feb 2021, 4:11 PM