कोलकाता से लेकर दिल्ली तक सड़कों पर डॉक्टर, जमीन पर मरीज, तस्वीरों में देखें हड़ताल
कोलकाता के एनआरएस मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों के साथ मारपीट के बाद से पूरे देश में डॉक्टर हड़ताल में है। डॉक्टरों की सुरक्षा और उनके साथ हो रहे मारपीट को लेकर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने सोमवार को देशव्यापी हड़ताल की है।
पश्चिम बंगाल के डॉक्टरों के समर्थन में आज देश भर के डॉक्टर हड़ताल पर हैं। डॉक्टर सड़क पर उतरकर जगह-जगह प्रदर्शन कर रहे हैं। डॉक्टरों के देशव्यापी हड़ताल का असर दिल्ली एम्स में भी देखने को मिल रहा है। एनआरएस अस्पताल में डॉक्टर्स के साथ हुई मारपीट के विरोध में दिल्ली एम्स के रेजीडेंट डॉक्टर्स हड़ताल पर रहेंगे।
एम्स के डॉक्टर आज दोपहर 12 बजे से मंगलवार सुबह 6 बजे तक हड़ताल पर रहेंगे। ऐसे में मरीजों को परेशानी हो सकती है।
दिल्ली में 192 मोहल्ला क्लिनिक में ओपीडी बेसिस पर इलाज संभव है। अगर आपके इलाके में मोहल्ला क्लिनिक है तो आप सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक वहां जाकर अपना इलाज करा सकते हैं।
हड़ााल के बावजूद सभी प्राइवेट और सरकारी अस्पतालों में इमर्जेंसी में इलाज किया जाएगा। आपके घर या परिवार में किसी को अचानक इलाज की जरूरत पड़े तो वो अपने करीबी किसी भी अस्पताल जा सकते हैं।
हड़ताल कर रहे डॉक्टरों की मांग है कि डॉक्टरों के साथ हो रही मारपीट और बनी ऐसी परिस्थिति में सेंट्रल एक्ट फ़ॉर वायलेंस अगेंस्ट डॉक्टर्स लाया जाए।
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान की रेज़िडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने पश्चिम बंगाल में डॉक्टरों के खिलाफ हिंसा के विरुद्ध मार्च निकाला।
गुवाहाटी मेडिकल कालेज पश्चिम बंगाल में डॉक्टरों के खिलाफ हुई हिंसा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।
वड़ोदरा में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की हड़ताल की वजह से डॉक्टरों ने सर सयाजीराव जनरल अस्पताल में विरोध प्रदर्शन किया।
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की देशव्यापी हड़ताल के आह्वान के बाद राजस्थान के जयपुर के जयपुरिया अस्पताल में डॉक्टर हड़ताल पर हैं।
राजस्थान के जयपुर के जयपुरिया अस्पताल में डॉक्टर हड़ताल पर होने की वजह से परिसर में सन्नाटा पसरा है। मरीज और उनके परिजन अस्पताल में परेशान बैठे है।
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के सर सुंदरलाल अस्पताल के डॉक्टर पश्चिम बंगाल में डॉक्टरों के खिलाफ हुई हिंसा के विरोध में हड़ताल कर रहे हैं।
बीएचयू के सर सुंदरलाल अस्पताल के डॉक्टरों की हड़ताल से अफरातफरी का माहौल है। मरीज परेशान होकर अस्पताल परिसर में बैठे हुए हैं।
रांची में राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में डॉक्टरों ने पश्चिम बंगाल में डॉक्टरों के खिलाफ हिंसा का विरोध किया।
भुवनेश्वर में एम्स के डॉक्टरों ने पश्चिम बंगाल में डॉक्टरों के खिलाफ हिंसा के बाद विरोध प्रदर्शन किया।
देशभर के सरकारी डॉक्टरों की सुरक्षा की मांग करने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट मंगलवार को सुनवाई करेगा। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में दाखिल याचिका में देशभर के सभी सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों की सुरक्षा की मांग की गई है।
गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल के डॉक्टरों के समर्थन में आज देश भर के डॉक्टर हड़ताल पर हैं। डॉक्टरों के सड़क पर उतरने से मरीज हलकान है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
- delhi
- Kolkata
- West Bengal
- कोलकाता
- दिल्ली
- Doctor
- डॉक्टरों की हड़ताल
- एम्स
- पश्चिम बंगाल
- इंडियन मेडिकल एसोसिएशन
- देशव्यापी हड़ताल
- Doctors on strike
- एनआरएस अस्पताल