‘रगों में दौड़ते फिरने के हम नहीं क़ायल, जब आँख ही से न टपका तो फिर लहू क्या है...’ आज ग़ालिब का जन्मदिन है 

मिर्जा गालिब का असली नाम मिर्जा असदुल्लाह बेग खान था लेकिन वे दुनिया भर में मिर्जा गालिब के नाम से लोकिप्रय हैं। आज उनका 121वां जन्मदिन है।

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

हजारों ख्वाहिशें ऐसी कि हर ख्वाहिश पर दम निकले

बहुत निकले मेरे अरमां, फिर भी कम निकले’

‘दिल-ए-नादां, तुझे हुआ क्या है

आखिर इस दर्द की दवा क्या है’

ये उर्दू के लोकप्रिय शायर मिर्जा गालिब कुछ पक्तियां हैं। गालिब की 220वीं जयंती पर गूगल ने डूडल बनाकर उन्हें याद किया। मिर्जा गालिब का असली नाम मिर्जा असदुल्लाह बेग खान था लेकिन वो दुनियाभर में मिर्जा गालिब के नाम से लोकिप्रय हैं। गालिब भारत के लोगों को ही नहीं, बल्कि दुनिया भर के लोगों को प्रेरित करते हैं।

गालिब का जन्म 27 दिसंबर 1797 को मुगल शासक बहादुर शाह के शासनकाल के दौरान आगरा के एक सैन्य परिवार में हुआ था। छोटी उम्र में ही गालिब से पिता का सहारा छूट गया था जिसके बाद उनके चाचा ने परवरिश की लेकिन उनका साथ भी लंबे वक्त का नहीं रहा और बाद में नाना-नानी के साथ वो रहे। गालिब का विवाह 13 साल की उम्र में उमराव बेगम से हो गया था। शादी के बाद ही वह दिल्ली आए और उनकी पूरी जिंदगी यहीं बीती।

उन्होंने 11 साल की उम्र में कविता लिखना शुरू कर दिया था। उर्दू उनकी मातृभाषा थी लेकिन वह पारसी और तुर्की भाषा में भी समान पारंगत थे। उर्दू और परसी भाषा के सर्वाधिक लोकप्रिय और प्रभावशाली कवि भी थे। उन्होंने ऐसे समय में लिखना शुरू किया, जब देश में मुगल साम्राज्य अपने अंतिम चरण में था और भारत को ब्रिटिश हुकूमत में अपने शिकंजे में कसना शुरू कर दिया था।

गालिब के साथ एक ऐसा भी समय आया था, जब उन्‍हें मुसलमान होने का टैक्‍स देना पड़ता था। ये टैक्‍स उस समय अंग्रेज लगाते थे। जब वो पैसे के मोहताज हो गए तो उन्होंने अपने आप को कई दिनों तक कमरे में बंद रखते थे।

मिर्जा गालिब के नाम से 1954 में हिंदी सिनेमा में उन पर पहली फिल्म बनी थी। इसमें भारत भूषण ने गालिब का रोल निभाया था और फिल्म का संगीत गुलाम मोहम्मद ने दिया था। फिल्म को लोगों ने काफी पसंद भी किया। इस फिल्म में गालिब के लिखे गजलों को तलत महमूद ने गाया था।


सन 1961 में पाकिस्तान में भी मिर्जा ग़ालिब पर इसी नाम से एक फिल्म बनी। इस फिल्म को एमएम बिल्लू मेहरा ने बनाया था। इस फिल्म में पाकिस्तानी फिल्म सुपरस्टार सुधीर ने गालिब का रोल निभाया था और नूरजहां उनकी प्रेमिका बनी थीं।

1988 में गुलजार ने मिर्जा ग़ालिब पर एक सीरियल बनाया था। ये धारावाहिक डीडी नेशनल पर आता था और काफी पसंद भी किया गया। नसीरुद्दीन शाह ने इसमें गालिब का रोल निभाया था। इस धारावाहिक के लिए ग़जलें जगजीत सिंह और चित्रा सिंह ने गाई थीं।


मिर्जा गालिब का 15 फरवरी, 1869 में निधन हो गया था। उनका मकबरा दिल्ली के निजामुद्दीन में चौसठ खंभा के पास है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia