राम पुनियानी का लेख: इस्लामोफोबिया से मुकाबला बहुत पहले शुरू हो जाना था

आज के भारत में मुसलमानों और ईसाईयों के बारे में कई गलत धारणाएं बड़े पैमाने पर विद्यमान हैं और ये ही उनके खिलाफ हिंसा की मुख्य वजह हैं। ये गलत धारणाएं समय से साथ और जोर पकड़ती गईं और समाज के व्यापक नजरिए का हिस्सा बन गई हैं।

राम पुनियानी का लेखः इस्लामोफोबिया से मुकाबला बहुत पहले शुरू हो जाना था
राम पुनियानी का लेखः इस्लामोफोबिया से मुकाबला बहुत पहले शुरू हो जाना था
user

राम पुनियानी

जुलाई में इंग्लैड के कई शहरों में दंगे और उपद्रव हुए। इनकी मुख्य वजह थीं झूठी खबरें और लोगों में अप्रवासी विरोधी भावनाएं। अधिकांश दंगा पीड़ित मुसलमान थे। मस्जिदों और उन स्थानों पर हमले हुए जहां अप्रवासी रह रहे थे। इन घटनाओं के बाद यूके के ‘सर्वदलीय संसदीय समूह’ ने भविष्य में ऐसी हिंसा न होइस उद्देश्य से एक रपट जारी की। रपट में कहा गया कि “मुसलमान तलवार की नोंक पर इस्लाम फैलाते हैं” कहने पर पाबंदी लगा दी जाए। इस्लामोफोबिया की जड़ में जो बातें हैं उनमें से एक यह मान्यता भी है।

यह उदाहरण हमारे देश में अनुकरण करने योग्य है जहां यह और बहुत सी अन्य गलत धारणाएं और पूर्वाग्रह लोगों के मन में पैठ बनाए हुए हैं। इस्लाम कैसे फैलामुस्लिम राजाओं द्वारा कुछ हिंदू राजाओं का कत्ल किए जाने का उदाहरण देकर (जो राजनैतिक कारणों से किए गए थे) यह मिथक फैलाया जाता है कि इस्लाम तलवार की नोंक पर फैला। भारत में इस्लाम के विस्तार की हकीकत इससे बहुत अलग है।

अरब व्यापारी केरल के मालाबार तट पर आते रहते थे और स्थानीय लोगों ने उनके संपर्क में आने के कारण इस्लाम ग्रहण किया। यह इस तथ्य से जाहिर होता है कि केरल के मालाबार इलाके में चेरामन जुमा मस्जिद सातवीं सदी में तामीर की जा चुकी थी।


स्वामी विवेकानंद के अनुसार, “भारत में मुसलमानों की जीत दबे-कुचले समुदायों और निर्धनों के लिए एक मुक्ति का पैगाम थी। यही वजह है कि हमारे पूरे समाज का हर पांचवा व्यक्ति मुसलमान बन गया। यह तलवार की नोंक पर नहीं हुआ। यह सोचना सिवाय पागलपन के कुछ नहीं होगा कि यह सिर्फ तलवार और जोर-जबरदस्ती से किया गया। वास्तविकता यह है कि यह जमींदारों और पंडे-पुजारियों से आजादी पाने के लिए किया गया। यही वजह है कि बंगाल में किसानों में मुसलमानों की संख्या हिंदूओं से ज्यादा है क्योंकि वहां बहुत ज्यादा जमींदार थे।”सच तो यह है कि सम्राट अशोक के अलावा किसी भी राजा ने अपने धर्म के विस्तार का काम नहीं किया। केवल अशोक ने ही भगवान गौतम बुद्ध का संदेश फैलाने के लिए अपने प्रतिनिधि दूर-दूर तक भेजे।

आज के भारत में मुसलमानों और ईसाईयों के बारे में कई गलत धारणाएं बड़े पैमाने पर विद्यमान हैं और ये ही उनके खिलाफ हिंसा की मुख्य वजह हैं। ये गलत धारणाएं समय से साथ और जोर पकड़ती गईं और समाज के व्यापक नजरिए का हिस्सा बन गई हैं। इनकी शुरुआत इस सोच से होती है कि मुस्लिम राजाओं ने हिंदू मंदिरों को तोड़ा और नष्ट किया। इस प्रोपेगेंडा के सशक्त होने का ही नतीजा था दिसंबर को बाबरी मस्जिद का ढ़हाया जानाजिसके अपराधियों को आज तक दंड नहीं मिला है। बाबरी मस्जिद मामले में अब काशी और मथुरा का मसला भी जुड़ गया है। यहां तक कि ताजमहल को भी शिव मंदिर बताया जाने लगा है जिसे बाद में जहांगीर की रानी नूरजहां की कब्र बना दिया गया।


हाल में गाय एक पवित्र पशु है और मुसलमान गायों की हत्या कर रहे हैं’की गलत धारणा ने जोर पकड़ा है। इस धारणा को आधार बनाकर ही जहां एक ओर शाकाहार का प्रचार किया जाता है वहीं दूसरी ओर लिंचिंग की जाती है। इंडियास्पेन्ड द्वारा जारी रपट के अनुसार “ और के बीच गौवंश से जुड़े मुद्दों पर हुई

हिंसा के शिकार हुए लोगों में से प्रतिशत मुसलमान थे और ऐसी घटनाओं में जो भारतीय नागरिक मारे गए उनमें से प्रतिशत मुसलमान थे”। कुल घटनाओं में से केवल प्रतिशत मई में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सत्ता में आने के पहले हुई थीं। इंडियास्पेन्ड ने यह जानकारी भी दी कि हिंसा की लगभग आधी - में से घटनाएं भाजपा शासित राज्यों में हुईं।

 मानवाधिकार कार्यकर्ता एवं कारवां-ए-मोहब्बत के संस्थापक हर्ष मंदर लिचिंग के शिकार हुए लोगों के परिवारों और पड़ोसियों के जख्मों पर मरहम लगाने के लिए उनसे मिलने जाते रहते हैं। उन्होंने द इंडियन एक्सप्रेस में लिखा मैं मोनू मनेसर के सोशल मीडिया एकाउंट को देखकर कांप उठता हूं। वह और उसके गिरोह के सदस्य आधुनिक हथियारों का खुलेआम प्रदर्शन करने के वीडियो का सीधा प्रसारण करते हैंपुलिस के वाहनों की तर्ज पर साइरन बजाते हैंगाड़ियों पर गोलियां चलाते हैं और पकड़े लगे लोगों की बुरी तरह पिटाई करते हैं”।

ये सारी यादें तब ताजा हो गईं जब गौरक्षकों ने गौ तस्करी के शक में एक हिंदू विद्यार्थी आर्यन मिश्रा की हत्या कर दी। आर्यन की मां ने अपने बयान में हत्या की वजह पर सवाल उठाते हुए कहा “आरोपियों ने उसे मुसलमान समझकर मार दिया। क्यों क्या मुस्लिम इंसान नहीं हैं आपको मुसलमानों का कत्ल करने का क्या हक है”। हमें अखलाकजुनैदरकबर खान और कई अन्य लोग याद आते हैं जिन्हें गौ हत्यारा होने के शक में मार डाला गया। हाल में सड़क मार्ग से अमृतसर से पालमपुर की यात्रा के दौरान मेरे युवा सहयोगी को सड़कों पर घूमती गायों की दुर्दशा और उनके कारण सड़क पर होने वाली दिक्कतों दुर्घटनाओं और भटकती हुई गायों के कारण किसानों को हो रहे नुकसान को देखकर काफी धक्का लगा।


इसके साथ-साथ टिफिन में मांसाहारी भोजन भी मुस्लिम विद्यार्थियों को सताने का एक और आधार बनता जा रहा है। एक ताजी घटना में अमरोहा के एक जाने-माने स्कूल का तीसरी कक्षा का छात्र अपने टिफिन में बिरयानी लेकर आ गया। हिल्टन स्कूल के प्राचार्य अमरीश कुमार शर्मा ने उसे स्टोर रूम में यह कहते हुए बंद कर दिया कि “मैं ऐसे बच्चों को नहीं पढ़ाऊँगा जो बड़े होकर मंदिरों को तोड़ें”।

नफरत भरे भाषण भी देश के लिए बड़ी समस्या बन गए हैं। नफरत भरे भाषण देने वालों पर काबू पाने और उन्हें सजा देने का तंत्र एवं प्रक्रिया मौजूद हैमगर जमीनी हकीकत यह है कि ऐसा करने वाले सामान्यतः न केवल दंड से बचे रहते हैंवरन् उन्हें पदोन्नत कर पार्टी के बड़े पदों से नवाजा जाता है। असम के मुख्यमंत्री लगातार मैं मियां मुसलमानों को असम पर कब्जा नहीं करने दूंगा जैसी घृणा फैलाने वाली बातें कहते रहते हैं और बाढ़ जिहाद बिजली जिहाद और नौकरी जिहाद जैसे शब्दों का इस्तेमाल करते रहते हैं। वे और बीजेपी के अन्य नेता समाज को धर्म के आधार पर ध्रुव कृत करने के लिए लगातार ऐसी बातें करते रहते हैं।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुलडोजरों के जरिए मुसलमानों के घरों और संपत्तियों को ढहाने का काम कर रहे हैं। बीजेपी के अन्य मुख्यंमत्री भी उनका अनुसरण कर रहे हैं। बुलडोजरों द्वार बरपा किये जा रहे कहर पर टिप्पणी करते हुए न्यायमूर्ति बी. आर. गवई ने टिप्पणी की, “सिर्फ इस वजह से किसी का मकान कैसे ढहाया जा सकता है कि वह आरोपी हैयदि वह दोषी पाया जाता है तब भी ऐसा निर्धारित कानूनी प्रक्रिया का पालन किए बिना नहीं किया जा सकता।” वे दिल्ली में के दंगों के बाद जहांगीरपुरी में चलाए गए तोड़फोड़ के अभियान से संबंधित एक याचिका की सुनवाई कर रहे थे। लेकिन सवाल यह है कि क्या राज्यों के मुख्यमंत्री इस टिप्पणी को मानेंगे


समय आ गया है कि भारत में भी सरकार यूके की तरह ऐसी समितियों का गठन करे जो गलतफहमियां दूर करने के लिए निर्धारित एजेंडा पर अमल सुनिश्चित करें। ये गलतफहमियां समाज में बहुत खतरनाक स्तर तक फैल चुकी हैं। समाज में घृणा और गलतफहमियां दूर करने का काम बहुत पहले ही शुरू हो जाना चाहिए था, ताकि हम सांप्रदायिक हिंसा से बच सकें।

अंग्रेजीसे रूपांतरण अमरीश हरदेनिया।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia