बेंगलुरु में बारिश से 'जिंदगी' बेहाल! पानी-पानी IT हब में लोग दफ्तर जाने के लिए ट्रैक्टर की सवारी करने को मजबूर

बेंगलुरु में भारी बारिश के बाद इलाके में रहने वाली आईटी कंपनियों के कई कर्मचारी सोमवार को ट्रैक्टर लेकर अपने दफ्तर पहुंचे है। बेंगलुरु में आफत की बारिश के बाद सड़कें तलाबों और समंदर में तब्दील हो गईं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

कर्नाटक की राजधानी और देश का आईटी हब बेंगलुरु में भारी बारिश लोगों के लिए मुसीबत बन गई है। रविवार की रात हुई मूसलाधार बारिश की वजह से सड़कों पर बाढ़ जैसी स्थिति हो गई। लगातर हो रही बारिश के चलते कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति उत्‍पन्‍न हो गई है और ट्रैफिक भी ठप पड़ गई है। सोमवार और मंगलवार को भी ऐसे ही हालात देखे गए।

बेंगलुरु में बारिश से 'जिंदगी' बेहाल! पानी-पानी IT हब में लोग दफ्तर जाने के लिए ट्रैक्टर की सवारी करने को मजबूर
बेंगलुरु में बारिश से 'जिंदगी' बेहाल! पानी-पानी IT हब में लोग दफ्तर जाने के लिए ट्रैक्टर की सवारी करने को मजबूर
बेंगलुरु में बारिश से 'जिंदगी' बेहाल! पानी-पानी IT हब में लोग दफ्तर जाने के लिए ट्रैक्टर की सवारी करने को मजबूर
बेंगलुरु में बारिश से 'जिंदगी' बेहाल! पानी-पानी IT हब में लोग दफ्तर जाने के लिए ट्रैक्टर की सवारी करने को मजबूर

बेंगलुरु में बारिश बनी आफत

सोमवार को ट्रैफिक की हालात काफी खराब थी। सड़कों पर गाड़ियों की लंबी-लंबी कतारें लगी हुई थी। ऐसे में कई आईटी और बड़ी कंपनियों ने अपने स्‍टाफ को घर से काम करने की इजाजत दे दी है। हालांकि, कुछ लोगों को अभी भी ऑफिस जाकर काम करना पड़ रहा है, ऐसे में उन्‍हें काफी मुश्‍किलें आ रही हैं। स्कूलों और कॉलेजो में भी आज छुट्टी कर दी गई है।


ट्रैक्टर से दफ्तर पहुंचे लोग

बंगलुरु के कई इलाके में रहने वाले आईटी कंपनियों के कर्मचारी सोमवार को ट्रैक्टर से अपने दफ्तर पहुंचे। शहर के इन आईटी पेशेवरों के लिए ट्रैक्टर की सवारी करना पूरी तरह से एक नया अनुभव रहा है। राजधानी में अनेक झील, तालाब और नाले लबालब भरे हुए हैं और निचले इलाकों में घरों में भी पानी घुस गया है, जिससे सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है।

आईटी फर्म में काम करने वाली एक महिला ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई को बताया, “हम ऑफिस से इतनी छुट्टी नहीं ले सकते, हमारा काम लगातार प्रभावित हो रहा है। हम ट्रैक्टर्स का इंतजार कर रहे हैं और वे हमें 50 रुपये में छोड़ देते हैं।”


बेंगलुरु में बारिश और जलभराव के कारण 225 करोड़ रुपये का नुकसान

इस बीच, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने आईटी कंपनियों को बेंगलुरु में बारिश और जलभराव के कारण 225 करोड़ रुपये के अनुमानित नुकसान पर चर्चा करने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि वह फोन करेंगे और राज्य की राजधानी में बारिश तथा भारी जलभराव के कारण उन्हें हुए नुकसान और मुआवजे पर चर्चा करेंगे।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia