देश के कई हिस्सों में आंधी-तूफान से कोहराम, तस्वीरें और वीडियो देखकर दहल जाएंगे आप

देश के कई हिस्सों में 13 मई की शाम को आई तेज आंधी और बारिश के कारण करीब 41 लोगों की मौत की खबर है। आंधी के कारण सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश में 18 लोगों की मौत हो गई, जबकि 34 लोग घायल भी हुए हैं।

user

नवजीवन डेस्क

उत्तर भारत के कई राज्यों में आंधी और तूफान ने कोहराम मचा दिया है। 13 मई की शाम को उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आंधी-तूफान और बारिश ने जमकर कहर बरपाया। आंधी तूफान में कम से कम 42 लोगों की मौत हो गई, वहीं कई लोग घायल हुए हैं। मौसम विभाग ने अगले दो से तीन दिन के लिए अलर्ट जारी किया है।

आंधी-तूफान से दिल्ली एनसीआर समेत कई जगहों पर पेड़ गिरे। उत्तर प्रदेश में संभल के राजपुरा में बिजली गिरने के चलते आग ने घरों को अपनी चपेट में ले लिया। देखते ही देखते 100 घर जलकर राख हो गए। ऐसी कई तस्वीरें और वीडियो आपको सकते में डाल सकते हैं।

फोटो: सोशल मीडिया 
फोटो: सोशल मीडिया 
दिल्ली: धौला कुआं में सड़क पर गिरा पेड़
फोटो: सोशल मीडिया 
फोटो: सोशल मीडिया 
गाजियाबाद के इंदरापुरम में धूल भरी आंधी की वजह से पूरे इलाके में अंधेरा छा गया

फोटो: सोशल मीडिया 
फोटो: सोशल मीडिया 
उत्तर प्रदेश के मथुरा में आंधी-तूफान की वजह से एक पेड़ अचानक बीजेपी सांसद हेमा मालिनी और उनके काफिले के आगे गिर गया
फोटो: सोशल मीडिया 
फोटो: सोशल मीडिया 
बुलंदशहर: दिल्ली-कानपुर हाईवे पर आंधी और तूफान की वजह से एक के बाद एक गाड़ियां आपस में टकरा गई। 

फोटो: सोशल मीडिया 
फोटो: सोशल मीडिया 
उत्तर प्रदेश के संभल में स्थित राजपुरा में आकाशीय बिजली ने कई घरों को अपनी चपेट ले लिया। जिसमें 100 से ज्यादा घर जलकर खाक हो गए।

यूपी के मुरादाबाद में आंधी और तूफान के कहर से लोग इधर- उधर भागते नजर आए।

फोटो: सोशल मीडिया 
फोटो: सोशल मीडिया 
मुरादाबाद में आंधी और तूफान का कहर 

देश के कई हिस्सों में आंधी-तूफान से कोहराम, तस्वीरें और वीडियो देखकर दहल जाएंगे आप
दिल्ली में आंधी-तूफान के बाद गाड़ियों पर गिरा पेड़

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia