यमुना एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा, डिवाइडर तोड़कर इनोवा कार पर पलटा टैंकर, 7 लोगों की दर्दनाक मौत
उत्तर प्रदेश के मथुरा में देर रात यमुना एक्सप्रेसवे पर एक बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई है।
उत्तर प्रदेश के मुथरा के पास यमुना एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार देर रात एक भीषण हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार टैंकर अनियंत्रित होकर इनोवा कार पर पलट गया। इस हादसे में इनोवा कार सवार सात लोगों की मौत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि कार पूरी तरह से चकनाचूर हो गई। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस, एक्सप्रेस-वे कर्मी सहित बचाव दल मौके पर पहुंच गया।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक यमुना एक्सप्रेस वे पर देर रात उस समय बड़ा हादसा हो गया जब नोएडा की तरफ से आ रहा टैंकर अनियंत्रित हो कर डिवाइडर तोड़ता हुआ आगरा से नोएडा की तरफ जाने वाली सड़क पर आ गया और वहां से गुजर रही कार पर पलट गया।
इस हादसे में कार सवार गांव सफीदों जींद के रहने वाले 45 वर्षीय मनोज और उनकी पत्नी 40 वर्षीय बबिता, 16 साल का बेटा अभय,और हेमन्त के साथ मोहल्ले में रहने वाले मनोज के रिश्तेदार, 10 वर्षीय कन्नू और उनकी 14 वर्षीय बहन हिमाद्रि और ड्राइवर राकेश की मौत हो गई।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia