पहलवान सुशील कुमार हत्या के मामले में गिरफ्तार, दिल्ली पुलिस ने की गिरफ्तारी की पुष्टि
गिरफ्तारी से पहले हत्या के आरोपी सुशील की अग्रिम जमानत याचिका दिल्ली की रोहिणी कोर्ट ने मंलगवार को खारिज की कर दी थी। इससे एक दिन पहले दिल्ली पुलिस ने उनपर एक लाख और सहयोगी अजय पर 50 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की थी।
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने हत्या के आरोप में फरार चल रहे पहलवान सुशील कुमार समेत दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। स्पेशल सेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इंस्पेक्टर शिवकुमार और इंस्पेक्टर कर्मबीर के नेतृत्व वाली स्पेशल सेल की टीम ने सुशील और अजय (48) को दिल्ली के मुंडका से गिरफ्तार किया है। इस टीम को एसीपी अत्तर सिंह सुपरवाइज कर रहे थे। दिल्ली पुलिस ने सुशील कुमार पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था, जबकि उनके साथी अजय पर 50 हजार का इनाम घोषित किया गया था।
गौरतलब है कि दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में चार मई की रात पहलवानों के बीच झगड़े का मामला सामने आया था। इसमें कुछ पहलवान बुरी तरह घायल हो गए थे, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। इनमें से एक की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। मृतक की पहचान पहलवान सागर के रूप में हुई थी। इस हत्या में दोनों आरोपी थे।
इससे पहले हत्या के आरोपी सुशील की अग्रिम जमानत याचिका दिल्ली की रोहिणी कोर्ट ने मंलगवार को खारिज की कर दी थी। इससे एक दिन पहले दिल्ली पुलिस ने उनपर एक लाख और सहयोगी अजय पर 50 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की थी, जिसके बाद उन्होंने अग्रिम जमानत की याचिका दायर की थी।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 23 May 2021, 9:58 AM