उत्तराखंड में महिला कांग्रेस ने किया 'विधानसभा घेराव', राज्य में रेप और अत्याचार पर सरकार को घेरा

महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मांग थी कि अंकिता भंडारी हत्याकांड समेत ऋषिकेश, देहरादून, हल्द्वानी और प्रदेश भर में महिलाओं के विरुद्ध हो रही हिंसक घटनाओं की केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराई जाए और अपराधियों को कड़ी सजा दी जाए।

फोटोः @JyotiRautela11
फोटोः @JyotiRautela11
user

नवजीवन डेस्क

उत्तराखंड में अंकिता भंडारी हत्याकांड समेत महिलाओं पर लगातार बढ़ रहे अत्याचार और दुराचार की घटनाओं को रोकने और दोषियों को सजा देने की मांग को लेकर प्रदेश कांग्रेस महिला संगठन की महिलाओं ने शुक्रवार को गैरसैंण में विधानसभा का घेराव करने की कोशिश की।

प्रदेश कांग्रेस महिला संगठन की अध्यक्ष ज्योति रौतेला के नेतृत्व में खराब मौसम के बावजूद विधानसभा घेराव के इस कार्यक्रम में जिले और प्रदेश भर से महिलाएं शामिल हुईं। हालांकि, पुलिस ने कांग्रेस महिला कार्यकर्ताओं को विधानसभा से चार किलोमीटर पहले दिवालीखाल पर ही रोक लिया और उन्हें आगे नहीं जाने दिया।


इसके बाद महिलाएं वहीं धरने पर बैठ गईं। इस दौरान उन्होंने सरकार विरोधी नारे भी लगाए।महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मांग थी कि अंकिता भंडारी हत्याकांड समेत ऋषिकेश, देहरादून, हल्द्वानी और प्रदेश भर में महिलाओं के विरुद्ध हो रही हिंसक घटनाओं की केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराई जाए और अपराधियों को कड़ी सजा दी जाए।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia