आ गई सर्दी, दिल्ली में पहली बार 10 डिग्री से नीचे पहुंचा रात का तापमान
दिसंबर की शुरुआत होते ही सर्दी शुरु हो चुकी है। पहाड़ों पर जारी बर्फबारी का असर राजधानी दिल्ली पर दिखने लगा है और पहली बार दिल्ली में पारा 10 डिग्री से नीचे चला गया।
दिल्ली में इस साल ठंड के सीजन में पहली बार तापमान दहाई अंक से नीचे गिरकर एक अंक में पहुंचा और यह 9.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। मौसम की जानकारी देने वाली निजी एजेंसी स्काईमेट वेदर के मुताबिक, आने वाले दिनों में ठंड बढ़ेगी और अगले कुछ दिनों में रात का तापमान आठ डिग्री रिकार्ड किया जा सकता है।
दिन का तापमान अभी 24 डिग्री के आसपास है। आगे इसमें गिरावट होगी और यह 21 से 22 डिग्री के बीच रह सकता है। सफदरजंग और पालम में पिछले 24 घंटे के दौरान रात का तापमान 9.4 डिग्री रिकार्ड किया गया। यह पहली बार है कि इस सीजन में तापमान 10 डिग्री से नीचे आया है।
उत्तर और उत्तरपश्चिमी हवा की वजह से दिल्ली और एनसीआर में रात के तापमान में आगे दो-तीन दिनों में और गिरावट होगी। अगले कुछ दिनों में कोहरा और धुंध की शुरुआत होगी वहीं दिन में धूप रहेगी।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia