संसद का शीतकालीन सत्र: सदन में मणिपुर हिंसा, बंगाल को उसके हिस्से की राशि से वंचित करने का मुद्दा उठाएगी TMC
टीएमसी संसद के शीतकालीन सत्र में मणिपुर में लगातार जारी जातीय हिंसा और पश्चिम बंगाल को महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी (मनरेगा) योजना और प्रधानमंत्री आवास योजना जैसी योजनाओं के तहत केंद्र के हिस्से की धनराशि जारी न किए जाने का मुद्दा उठाएगी।
संसद के शीतकालीन सत्र का पहला दिन हंगामे की भेंट चढ़ गया। आज भी हंगामे का आसार है। अडानी समूह के खिलाफ अमेरिकी अभियोजकों के रिश्वतखोरी के आरोपों की जांच के लिए जेपीसी गठित करने की मांग, मणिपुर में ताजा हिंसा, दिल्ली में बढ़ता वायु प्रदूषण और संभल में हुई हिंसा के मुद्दे पर चर्चा के लिए अड़े विपक्ष ने भारी हंगामा किया।
टीएमसी संसद के शीतकालीन सत्र में मणिपुर में लगातार जारी जातीय हिंसा और पश्चिम बंगाल को महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी (मनरेगा) योजना और प्रधानमंत्री आवास योजना जैसी योजनाओं के तहत केंद्र के हिस्से की धनराशि जारी न किए जाने का मुद्दा उठाएगी।
पार्टी के एक सूत्र ने सोमवार को बताया कि कोलकाता में तृणमूल कांग्रेस की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में इन मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने की। तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी और लोकसभा एवं राज्यसभा में पार्टी के नेता क्रमश: सुदीप बंद्योपाध्याय और डेरेक ओ'ब्रायन इसमें शामिल हुए।
सूत्र के मुताबिक, मणिपुर हिंसा और वित्तीय भुगतान के अलावा पार्टी मुद्रास्फीति, बेरोजगारी और उर्वरक की कमी जैसे मुद्दों को भी उठाने की योजना बना रही है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia