दिल्ली में सर्दी का सितम जारी, 4.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज, हवा की गुणवत्ता 'बेहद खराब'
आईएमडी ने एक एक्स पोस्ट में कहा, "दिल्ली, उत्तरी हरियाणा, पश्चिम उत्तर प्रदेश, पश्चिम मध्य प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में घना कोहरा देखा गया। सुबह 5.30 बजे पालम में विजिबिलिटी 50 मीटर थी जबकि सफदरजंग में 200 मीटर थी।"
दिल्ली में कड़ाके की सर्दी जारी है। रविवार सुबह 4 डिग्री के पास तापमान दर्ज किया गया। हालांकि दिन चढ़ने के साथ धूल खिली जिससे लोगों को तोड़ी राहत मिली। मौमस विभाग के मुताबिक, दिल्लीवासियों को ठंड से फिलहाल राहत मिलती दिखाई नहीं दे रही है। राजधानी में रविवार को न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसमी औसत से तीन डिग्री कम है।
आईएमडी के पूर्वानुमान से पता चला है कि रविवार को अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है, और कहा कि ठंडे दिन की स्थिति के साथ मुख्य रूप से साफ आसमान रहेगा। आईएमडी ने कहा कि कोहरे के चलते दिल्ली-पालम पर विजिबिलिटी रात दो बजे घटकर 400 मीटर से ढाई बजे 100 मीटर रह गई और तीन बजे यह और कम होकर शून्य मीटर हो गई।
आईएमडी ने एक एक्स पोस्ट में कहा, "दिल्ली, उत्तरी हरियाणा, पश्चिम उत्तर प्रदेश, पश्चिम मध्य प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में घना कोहरा देखा गया। सुबह 5.30 बजे पालम में विजिबिलिटी 50 मीटर थी जबकि सफदरजंग में 200 मीटर थी।"
घने कोहरे के कारण 11 ट्रेनें एक से तीन घंटे की देरी से चलने की खबर है और दिल्ली हवाईअड्डे पर कई उड़ानों के प्रस्थान और आगमन में भी देरी होने की खबर है। इसके अलावा, शहर भर के कई स्टेशनों पर हवा की गुणवत्ता 'बहुत खराब' श्रेणी में बनी हुई है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, आनंद विहार क्षेत्र में सुबह 9 बजे पीएम 2.5 का स्तर 345 पर 'बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज किया गया और पीएम 10 का स्तर 248 या 'खराब' पर पहुंच गया। आईजीआई एयरपोर्ट टी3 पर पीएम2.5 का स्तर 244 पर और पीएम10 का स्तर 130 पर देखा गया, जो क्रमशः 'खराब' और 'मध्यम' श्रेणी में आते हैं।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia