दिल्ली में कोरोना के बेतहाशा बढ़ते मामलों के बीच लगेगा लॉकडाउन? सीएम केजरीवाल ने दिया बड़ा बयान
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले बेहद तेजी से बढ़ रहे हैं। सीएम अरविंद केजरीवाल ने यह जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि यह एक चिंता का विषय तो है लेकिन घबराने की बात नहीं है।
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रेस से बात करते हुए राजधानी में कोरोना स्थिति को लेकर जानकारी दी। उन्होंने कहा, “दिल्ली में कोरोना के मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं। यह एक चिंता का विषय तो है लेकिन घबराने की बात नहीं है। पिछली लहर के मुकाबले इस बार की कोविड लहर में मृत्यु कम हो रही है और लोगों को अस्पताल जाने की जरूरत भी कम पड़ रही है।”
उन्होंने कहा, “अभी हमारा दिल्ली में लॉकडाउन लगाने की कोई मंशा नहीं है। कल डीडीएमए की दोबारा मीटिंग है, उस मीटिंग में हम विशेषज्ञों के साथ फिर से स्थिति का जायजा लेंगे कि और क्या-क्या करने की जरुरत है। केंद्र से भी हमें पूरा सहयोग मिल रहा है।”
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 09 Jan 2022, 12:27 PM