जहरीली हवा के लिए जिम्मेदार कौन? NHRC ने पंजाब में पराली जलाने पर जताई चिंता, लग सकता है भारी जुर्माना

एनएचआरसी ने बढ़ते प्रदूषण को लेकर सख्त रवैया अपनाया है और उत्तर भारत, खासकर पंजाब में पराली जलाए जाने के मामलों पर जल्द कड़े कदम उठाने को कहा है। आयोग ने ये भी कहा कि पराली जलाने की घटनाओं पर सख्ती से रोक लगाई जाए।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने पंजाब के खेतों में पराली जलाए जाने को लेकर चिंता जताई है। आयोग ने इस मामले में पंजाब से एक विस्तृत रिपोर्ट भी प्राप्त की है। आयोग ने कहा की वायु प्रदूषण को देखते हुए अगर पराली जलाने के मामले नहीं रुके तो पंजाब को भारी जुर्माना भी देना पड़ सकता है। एनएचआरसी ने पंजाब के मुख्य सचिव विजय कुमार जंजुआ और राज्य सरकार के अधिकारियों के साथ बढ़ते वायु प्रदूषण के मामले में वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए समीक्षा बैठक की। बैठक में राज्य में पराली जलाने के मामलों पर पंजाब सरकार ने आयोग को रिपोर्ट सौंपी है। इस रिपोर्ट में पंजाब सरकार की तरफ से कहा गया है कि वो पराली की घटनाओं को रोकने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।

एनएचआरसी ने बढ़ते प्रदूषण को लेकर सख्त रवैया अपनाया है और उत्तर भारत, खासकर पंजाब में पराली जलाए जाने के मामलों पर जल्द कड़े कदम उठाने को कहा है। आयोग ने ये भी कहा कि पराली जलाने की घटनाओं पर सख्ती से रोक लगाई जाए। अगर स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो पंजाब पर भारी जुर्माना लगाया जा सकता है।


वहीं पंजाब के मुख्य सचिव की तरफ से आयोग को बताया गया कि पूरे पंजाब में किसानों को पराली न जलाने के लिए प्रोत्साहित और जागरूक किया जा रहा है। इस मौके पर आयोग ने मुख्य सचिव से पंजाब में पराली प्रबंधन से जुड़े मामलों और इस संबंध में कुछ आंकड़े भी मांगे हैं।

गौरतलब कि बीते कई दिनों से दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण की स्थिति लगातार खराब बनी हुई है। दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में हवा की स्थिती 'बहुत खराब' श्रेणी में है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia