जम्मू कश्मीर में कौन सा टूलकिट है? किरण पटेल मामले में मोदी सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ किया खिलवाड़: कांग्रेस

कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने गृह मंत्रालय को किरण पटेल को जेड प्लस रिक्योरिटी देने और जम्मू-कश्मीर के संवेदनशील इलाकों में जाने की अनुमति देने की इजाजत देने पर सवाल खड़े किए हैं।

फोटो: Getty Images
फोटो: Getty Images
user

नवजीवन डेस्क

कांग्रेस ने किरण भाई पटेल मामले में केंद्र पर राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने आरोप लगाया है। कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने शनिवार को गृह मंत्रालय को किरण को जेड प्लस रिक्योरिटी देने और जम्मू-कश्मीर के संवेदनशील इलाकों में जाने की अनुमति देने की इजाजत देने पर सवाल खड़े किए हैं।

पवन खेड़ा ने प्रेसवार्ता कर कहा, पीएम मोदी और केंद्र सरकार इस समय किसी और को बचाने की व्यस्त हैं। ये कौन सा टूल किट है जिसमें किरण पटेल शामिल हैं। पीएम इस मामले में किसका इस्तीफा लेंगे।

पवन खेड़ा ने गृह मंत्री अमित शाह पर सवाल उठाते हुए कहा कि वह केवल बार बार ये साबित करने में कि वो चाणक्य है लेकिन देश की सुरक्षा व्यवस्था पर कोई ध्यान नहीं है और जो सवाल पूछे उसे राष्ट्र द्रोही करार दे दिया जाता है। उसे जेड प्लस सुरक्षा कैसे मिली और वह 5 महीने तक जम्मू-कश्मीर में घूमा।"

इससे पहले बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव और शिवसेना नेता प्रियंका चतुवेर्दी ने भी शक्रवार को नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर सवाल उठाते हुए पूछा कि पीएमओ अधिकारी बनकर रहने वाले किरण पटेल ने जेड-प्लस सुरक्षा, बुलेटप्रूफ एसयूवी, फाइव स्टार होटल जैसी सुविधाओं का इंतजाम कैसे किया।


गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर पुलिस ने प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के एक शीर्ष अधिकारी के रूप में खुद को पेश करने वाले एक व्यक्ति (गुजरात के रहने वाले किरण भाई पटेल) को गिरफ्तार किया है। उसने केंद्र शासित प्रदेश के अधिकारियों के साथ बैठकें कीं, कश्मीर घाटी में सीमा चौकियों और कश्मीर में सामरिक महत्व के अन्य स्थानों का भी दौरा किया।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia